जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने निर्माणाधीन दस अवैध दुकानों को ध्वस्त किया और एक अवैध इमारत को सील कर दिया। इसके अलावा दो अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त किया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पृथ्वीराज नगर-दक्षिण स्थित नारायण विहार जी में निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत को सील किया। 18 अक्टूबर को भूखंड स्वामी को काम रोककर अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किए गए थे। इसके अलावा हाथोज मोड स्थित किशोरपुरा रोड पर 10 दुकानों को ध्वस्त किया।
यहां भी की कार्रवाई
-जयसिंहपुरा खोर में वन विभाग की आठ बीघा जमीन पर अतिक्रमण से मुक्त कराया।
-ग्राम गुवाहटी में अशोक नगर नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान यहां निर्माण ध्वस्त कर दिए।
-आमेर के पीली की तलाई में तीन बीघा में विश्वकर्मा नाम से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त किया।