Video: अतिक्रमण हटाया तो आया निखार, अब चमकाने में जुटे रावला घाट
कुन्हाड़ी में बीजासन माता मंदिर के पास चम्बल किनारे स्थित रावला घाट पर हो रहे अतिक्रमण को अलसुबह हटा दिया गया। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका व स्थानीय लोगों ने डेढ़ घंटे तक चले श्रमदान से घाट के ऊपरी हिस्से का स्वरूप निखर आया।