
11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले
लंबी प्रतीक्षा के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की तबादला सूची देर रात जारी हो गई। गृह विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए हैं। विभाग की ओर से जारी आदेश में 11 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को बदला गया हैं। इससे पहले विभाग की ओर से बुधवार रात को भी 4 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए थे। गृह विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने गुरुवार को आदेश जारी कर सीताराम माहिचा को अजमेर डिस्कॉम, तृप्ति विजयवर्गीय को जयपुर आयुक्तालय में महिला अपराध अनुसंधान सैल एवं विशेष किशोर ईकाइ पश्चिम, गणेशनाथ सिद्ध को पीटीएस बीकानेर, दिनेश कुमार मीणा को पीटीएस भरतपुर, संजय गुप्ता को आरपीटीएस किशनगढ़, लादूराम मीणा को महिला अपराध अनुसंधान सैल सीकर, सुमन चौधरी को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर (जयपुर आयुक्तालय), सुमित गुप्ता को जयपुर ग्रामीण में यातायात हाईवे, सौरभ कोठारी को आइजी रेंज जयपुर कार्यालय, हिमांशु शर्मा को एटीएस जयपुर और माधुरी वर्मा को उदयपुर रेंज कार्यालय लीव रिजर्व में लगाया है।
Published on:
24 Sept 2021 10:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
