राजधानी की स्मार्ट सिटी और बहुमंजिला इमारतों की मौजूदा दौड़ को छोड़कर जब हमने शहर की पहली हाईराइज बिल्डिंग के हाल जाने तो हकीकत चौंकाने वाली निकली। हाउसिंग बोर्ड और पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल व उनके भाई विद्याचरण शुक्ल से जुड़ी न्यू मार्केट जैसे पॉश क्षेत्र में स्थित 50 साल पुरानी हाईराइज बिल्डिंग गंगोत्री वीरान पड़ी है। बेसमेंट में संचालित हो रही चार दुकानों को छोड़ दें तो पूरे छह मंजिला भवन में खामोशी के सिवा कुछ नहीं है। जब तक यहां पासपोर्ट कार्यालय रहा, लोगों की आवाजाही रही, लेकिन तीन साल पहले यह कार्यालय एमपी नगर शिफ्ट होने के बाद यह भी खत्म हो गई है। परिसर में स्थित चार दुकानों को छोड़ दें तो बाकी भवन में सन्नाटा है।