अजमेर विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस विंग ने शुक्रवार को निगम के तहत आने वाले जिलों में कई जगह छापे मार कर बिजली चोरी के मामले पकड़े।
बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निगम के सतर्कता दल ने 43 जगहों पर बिजली की चोरी तथा 30 जगहों पर दुरुपयोग पाया।
निगम ने बिजली चोरों पर 12 लाख 67 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। अभियान के तहत 25 मोबाइल टावरों की भी जांच की गई।
विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि भीलवाड़ा में 20 जगहों पर छापे मारे गए, इनमें से 18 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी।
नागौर में 14 में से 12 जगहों पर और सीकर में 21 मे से 4 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इसी तरह डूंगरपुर में 4, राजसमन्द में 2, उदयपुर में 7 और प्रतापगढ़ में 3 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़ कर जुर्माना किया गया।