गुजरात के गिर के जंगल में पिछले 11 दिनों में 12 बब्बर शेरों की मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. शेरों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.जंगल के अमरेली रेंज के धारा के पास एक ही दिन में तीन शेरों के शव मिले हैं जबकि अन्य शेरों के शव रोणींया इलाके से मिले हैं. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के मुताबिक शेरों की मौत लंग्स फेलियर की वजह से हुई है. हालांकि, ये एक बीमारी है जिससे फेलाईन ल्युकेमिया होने की शंका है.