प्रदेश में एटीएम काटने के कई मामले सामने आ रहे है, इसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई हैं। एटीएम बूथों पर चौकीदार नहीं होने से भी इस तरह की घटनाएं बढ़ी है। एक दिन पहले भरतपुर के बयाना में एटीएम को गैस कटर से काटने का मामला सामने आया था। पुलिस जांच भी पूरी नहीं कर पाई थी कि दूसरा मामला कोटपुतली थाना इलाके से आया हैं। यहां हाइवे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर 13 लाख रुपए निकाल लिए। बदमाश दो गाड़ियों में आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं।
पुलिस ने बताया कि कोतपुतली थाना इलाके में हाइवे पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर दो गाड़ियों में सवार होकर बदमाश आए। बदमाश यहां से गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर और इसमें रखे हुए करीब 13 लाख रुपए लेकर लूटकर रफूचक्कर हो गए। बदमाशों ने 8 मिनट में इस पूरी घटना को अंजाम दिया। हालांकि एटीएम को काटते वक्त बैंक में सायरन भी बजा, लेकिन पुलिस आती उससे पहले ही बदमाश यहां से एटीएम काटकर कर और उसमें रखी नकदी लूट कर फरार हो गए।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वारदात
बदमाशों ने एटीएम काटकर जिस तरह वारदात को अंजाम दिया वह पूरा घटनाक्रम यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए थे। और किस तरह से एटीएम को लूट कर फरार हो गए। बड़ी बात यह है कि एटीएम मशीन में पहले से 11 लाख रुपए थे और कल शाम को ही बैंक कर्मियों ने एटीएम में 13 लाख रुपए और डाले थे। संभवत अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने रहकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन बदमाश पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर और गाड़ी के नंबरों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुट गई हैं।
एटीएम को किया तहस नहस
जिस तरह से बदमाशों ने एटीएम को गैस कटर से काटा उससे पूरी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई। जगह जगह से मशीन को काटा गया है। जिस तरह से बदमाशों ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया, उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने पहले रैकी की थी। उन्हें इस एटीएम के बारे में पूरी जानकारी थी।