29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Mumbai Expressway पर पहले ही दिन ‘जुगाड़’ से हादसा

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दूसरे दिन ही हादसा, कार व जुगाड़ की टक्कर में दोनों चालक घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi Mumbai Expressway

Delhi Mumbai Expressway पर पहले ही दिन 'जुगाड़' से हादसा

जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दूसरे दिन सोमवार को वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन ही बाणे का बरखेड़ा पुलिया के समीप सोमवार सुबह कार व जुगाड़ में टक्कर हो गई। इसमें दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र भगवान सहाय मीणा नांगल प्यारीवास दिल्ली की ओर से दौसा की तरफ जा रहा था। तभी टोल प्लाजा की ओर से अलवर की तरफ उसी दिशा में जुगाड़ लेकर सूरजमल सपेरा निवासी फलौदी सवाई माधोपुर कचरा बीनने के लिए परिवार सहित रेस्ट एरिया जा रहा था। तभी कार व जुगाड़ में टक्कर हो गई।

कार जुगाड़ को टक्कर मारकर करीब दो-तीन पलटी खाती हुई हाईवे के बीच में बनी खाली जगह में जाकर पलट गई। जिसकी आवाज सुनकर आस-पास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टोल एंबुलेंस से भिजवाकर दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल दौसा में भर्ती करवाया, वहीं दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से सदर थाना ले जाकर खड़े करवाए।

एक्सप्रेसवे पर किस तरह पहुंचा जुगाड़
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर जुगाड़ को चढऩे की अनुमति नहीं थी। टोल नाकों पर गार्ड बिठा रखे हैं। उसके वावजूद जुगाड़ चालक किस तरह से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर चढ़ा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ही इस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करके गए हैं। उद्घाटन के दूसरे दिन ही यह हादसा हो गया, जबकि अभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया है।