30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठ रुपए का खाना खाने के लिए क्यों आमलोगों खर्च करने पड़ रहे हैं 20 रुपए…?

Jaipur Parking News: आठ रुपए का खाना खाने के लिए खर्च करने पड़ते हैं 20 रुपए

2 min read
Google source verification
	इन्दिरा रसोई

आमलोगों

Jaipur Parking News: हैरिटेज नगर निगम की पार्किंग में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है। मानसागर (जलमहल) के आस-पास दो पार्किंग अलग-अलग संचालित होती हैं। यहां सैलानियों से जमकर लूट की जा रही है। आलम यह है कि यहां संचालित हो रही इन्दिरा रसोई (Jaipur Indira Rasoi) में लोगों को खाना तो आठ रुपए में मिल रहा है, लेकिन मोटरसाइकिल खड़ी करने के 20 रुपए लिए जा रहे हैं। हैरिटेज निगम की राजस्व शाखा ने अलग-अलग रेट निर्धारित कर रखे हैं। परकोटे के बाजारों में पार्किंग की अलग दर है और यहां अलग रेट निर्धारित कर रखी है।

यह भी पढ़ें:सरकार का पिंकसिटी में ब्रह्मपुरी-आमेर और गोविंद नगर के 80 हजार लोगों को सीधा फायदा

यहां भी यही हाल

शहर के सरकारी अस्पतालों में भी दुपहिया वाहनों के 20 रुपए और चार पहिया वाहन खड़ा करने के 50 रुपए लिए जाते हैं। सवाई मान सिंह अस्पताल, जेके लोन, महिला चिकित्सालय और जनाना अस्पताल में एक जैसा ही हाल है। इन अस्पतालों में सरकार इलाज तो नि:शुल्क करती है, लेकिन पार्किंग (jaipur parking) शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। इसके अलावा कई जगह पार्किंग में ठेला भी लगाया जा रहा है। इसके 50 रुपए वसूल रहे हैं। इस कारण वाहन को पार्किंग में खड़ा करने में परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री ने किया राजस्थान का ज़िक्र, तो शुरू हुआ Rajyavardhan V/S Lokesh, जानें पूरा मामला

पत्रिका की खबरों पर थमाए नोटिस

राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित हो रही खबरों के बाद निगम की राजस्व शाखा ने आतिश मार्केट, जौहरी बाजार, किशनपोल बाजार और चौड़ा रास्ता पार्किंग का मौका निरीक्षण किया। हर ठेकेदार पर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें: कई जिलों में ओलों की चादर तो कहीं हुई ताबड़तोड़ बारिश

टीम ने जो रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई है। यदि ठेकेदार शर्तों का पालन नहीं करेंगे और मनमाना किराया वसूल करेंगे तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -सरोज ढाका, उपायुक्त, राजस्व शाखा

ये नहीं मिला
हैड टर्मिनल (इलेक्ट्रिक मशीन) से पर्ची नहीं काटी जा रही थी।
पार्किंग शुल्क के बोर्ड नहीं लगे थे।
ड्रेस कोड किसी भी कर्मचारी का नहीं था।
अन्य शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है।
ठेकेदार ठेले भी लगवा रहे पार्किंग स्थल पर
मानसागर के सामने पार्किंग में रेट लिस्ट वाले बोर्ड को छिपा दिया।

यह भी पढ़ें: बाबूलाल कटारा की बर्खास्तगी की तैयारी, सरकार ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

Story Loader