
21 patients died due to corona infection in Rajasthan today
Rajasthan Corona Update:
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कोई राहत नहीं है। आज मौतों की संख्या में बड़ी कमी नहीं आई, वहीं संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज प्रदेश में 21 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। 13 जिलों में मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं आज प्रदेश में 13049 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैंं। 24 घंटों 11572 मरीज रिकवर भी हुए हैं, लेकिन इस मुकाबले संक्रमण के मामले बढ़ने से आज एक्टिव केस भी फिर से बढ़े हैं। अब एक्टिव केस बढ़कर 94148 हो गए हैं। राजधानी जयपुर के साथ अलवर और जोधपुर सर्वाधिक संक्रमित जिले हैं। अन्य इलाकों में भी संक्रमण में बड़ी कमी अभी दर्ज नहीं की गई है। कल की तुलना में आज संक्रमण भी बढ़ा है और एक्टिव केस की संख्या भी। जयपुर जिले में सर्वाधिक 24712 एक्टिव केस मौजूद हैं।
यहां हुई मौत
जयपुर में 4, जोधपुर में 4, बीकानेर में 2, नागौर में 2, कोटा, सीकर, उदयपुर, अलवर, अजमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जालौर, झुंझुनूं में एक—एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।
यहां मिले मरीज
राज्य के सभी जिलों में लगातार कोरोना संक्रमण बना हुआ है। हर दिन जिलों में नए संक्रमित मिल रहे हैं। जयपुर में 2234, अलवर में 1846, जोधपुर में 1000, श्रीगंगानगर में 801, अजमेर में 558, बांसवाड़ा में 205, बारां में 182, बाड़मेर में 162, भरतपुर में 588, भीलवाड़ा में 213, बीकानेर में 223, बूंदी में 48, चित्तौड़गढ़ में 424, चूरू में 171, दौसा में 97, धौलपुर में 127, डूंगरपुर में 346, हनुमानगढ़ में 226, जैसलमेर में 84, जालौर में 18, झालावाड़ में 237, झुंझुनूं में 184, करौली में 92, कोटा में 471, नागौर में 374, पाली में 278, प्रतापगढ़ 161, राजसमंद में 288, सवाईमाधोपुर में 226, सीकर में 227, सिरोही में 209, उदयपुर में 673 नए मरीज मिले हैं।
Published on:
26 Jan 2022 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
