
राजस्थान में कई पुलिस अधिकारियों को किया इधर—उधर, आई ये लिस्ट..
जयपुर। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव है। चुनावी साल में अफसरों के लगातार तबादलें किए जा रहें है। ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल का दौर जारी है। प्रदेश में गुरुवार रात को 24 आरपीएस अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। गृह विभाग की ओर से इसके लिए आदेश जारी किए गए है।
जिसके अनुसार पारस मल जैन को एडीसीपी, जयपुर आयुक्तालय, धर्मवीर सिंह जानू को एएसपी, परबतसर, दशरथ सिंह को एएसपी दूदू, जितेंद्र कुमार जैन को एएसपी झालवाड़, चिरंजी लाल मीणा को एएसपी बांसवाड़ा, सुभाष चंद्र शर्मा को एडीसीपी, कंट्रोल रूम, जयपुर आयुक्तालय, रेवन्तदान को एडीसीपी साउथ, जयपुर आयुक्तालय, शीला फोगावट को एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन, जयपुर आयुक्तालय, समीर कुमार दुबे को एडीसीपी, आसूचना एवं सुरक्षा, जयपुर आयुक्तालय, जस्साराम बोस को एएसपी सांचौर, हिमांशु जागिड़ को एएसपी ब्यावर, सिमरथा राम को एडीसीपी, पुलिस परामर्श केंद्र, जोधपुर आयुक्तालय, कान सिंह भाटी को एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, उदयपुर, विजय सिंह मीणा को एएसपी, एसीबी, अलवर दित्तिय, नरोत्तम लाल वर्मा को एएसपी खैरथल, विद्याप्रकाश को एएसपी अनूपगढ़, घनश्याम शर्मा को एएसपी बारां, चंद्र प्रकाश शर्मा को एडीसीपी, संगठित अपराध, जयपुर आयुक्तालय, दिनेश कुमार यादव को एएसपी कोटपूतली—बहारोड़, राकेश पाल सिंह को डिफ्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ जयपुर, भोपाल सिंह लखावत को एडीसीपी, यातायात, जोधपुर आयुक्तालय, सुनील कुमार पंवार को कमांडेंट, पीटीएस, जोधपुर, रघुवीर सिंह कविया को एएसपी उच्चेन, भरतपुर, अंजना सुखवाल को एएसपी, एचसीएमयू, उदयपुर में तबादला किया गया है।
Published on:
22 Sept 2023 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
