28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 पोर्न साइट बंद, 50 नई खुल गईं! अब मोबाइल में अश्लील वीडियो मिलने पर होगी कानूनी कार्रवाई

राजस्थान पुलिस ने पोर्न साइट बंद कराने की मुहिम छेड़ी है। पुलिस ऐसी 25 साइट बंद करा चुकी है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि साइट बंद होने के साथ ही संचालक नाम बदलकर फिर ऐसी ही साइट शुरू कर रहे हैं। ऐसी करीब पचास साइट शुरू हुईं हैं...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Feb 01, 2020

blacking.jpg

जयपुर। राजस्थान पुलिस ने पोर्न साइट बंद कराने की मुहिम छेड़ी है। पुलिस ऐसी 25 साइट बंद करा चुकी है। चौंकाने वाला तथ्य यह है कि साइट बंद होने के साथ ही संचालक नाम बदलकर फिर ऐसी ही साइट शुरू कर रहे हैं। ऐसी करीब पचास साइट शुरू हुईं हैं। पोर्न साइट के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने आदेश दिए थे। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एडीजी अनिल पालीवाल के बताया कि सायबर टीम ने करीब 210 अश्लील लिंक भी बंद करवाए हैं। इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी के जरिए पोर्न साइट बंद करवाई जा रही हैं। इस बीच लगातार नई साइट शुरू होने की भी जानकारी सामने आ रही है। इन पर प्रभावी रोक के लिए स्थाई हल तलाशा जा रहा है। यह तभी सम्भव है जब पोर्न साइट को इंटरनेट पर एन्ट्री मिलते ही बंद कर दिया जाए। अधिकांश पोर्न साइट विदेशों से संचालित हो रही है। उनके सर्वर विदेश में होने से नियंत्रण मुश्किल होता है। इसके लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय की भी मदद ली जा रही है।

अश्लील वीडियो मिलने पर दर्ज होगा मामला
पोर्न साइट बंद कराने के साथ पुलिस अब इन्हें देखने वालों पर भी कार्रवाई करने जा रही है। अब किसी के मोबाइल में अश्लील वीडियो मिलने पर कानूनी कार्रवाई होगी। एसओजी अधिकारियों ने बताया कि अश्लील वीडियो मिलने पर मोबाइल धारक के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 बी, पोक्सो एक्ट, महिला का अशिष्ट रूपण अधिनियम व अन्य धाराओं में मामला दर्ज होगा। मामला दर्ज होने के साथ मोबाइल भी जब्त किया जाएगा ।

चमत्कारी औषधि का झांसा, 14 गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर जयपुर पुलिस ने चमत्कारी औषधि के नाम से जड़ी-बूटी बेचकर ठगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके तहत 25 स्थानों पर दबिश देकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के पास भारी मात्रा में जड़ी बूटियां बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी सडक़ किनारे तंबू लगाकर आकर्षक विज्ञापन के माध्यम से लोगों को रुकवा लेते थे। फिर सामान्य जड़ी बूटी को ही चमत्कारी दवा बताते। वे यौन समस्याएं दूर करने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे। इस सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपियों के पास अश्वगंधा, मीत गिलोय, बादाम, बालम, खीरा, घाटोरिया, अर्जुन छाल, सैम्बल, त्रिफला पावडर, लाजवंती व अन्य सामग्री मिली है।