
रिफायनरी के 250 वर्गकिमी. में अब होगा पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स Investment Area!
भवनेश गुप्ता
जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर रिफायनरी के 250 वर्ग किलोमीटर दायरे में पेट्रोलियम कैमिकल्स एण्ड पेट्रोकैमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन (पीसीपीआईआर) विकसित होगा। पेट्रोलियम, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स व इससे जुड़े अन्य उत्पाद सेक्टर का अन्तरराष्ट्रीय हब और उच्च स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके 100 वर्ग किलोमीटर में प्रोसेसिंग एरिया चिन्हित किया गया है, जिसमें बड़े उद्योग होंगे। राज्य सरकार ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और केन्द्र के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग को हाल ही विस्तृत प्रस्ताव भेजा है। खास यह है कि पीसीपीआईआर के तहत जोधपुर एयरपोर्ट पर एयर कार्गो टर्मिनल भी जरूरत मानी गई है। रेल कनेक्टिविटी सीधे प्रोसेसिंग जोन तक होगी। रिफायनरी के जरिए प्रोसेसिंग एरिया में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना जताई है। अभी गुजरात, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडू में पीसीपीआईआर है। राजस्थान सरकार ने मंत्रालय को दावा किया है कि यहां पीसीपीआईआर के लिए देश में सबसे बेहतर स्थिति है, इसलिए जल्द स्वीकृति के लिए कहा है।
इसलिए पीसीपीआईआर पर फोकस..
-एयर, रेल, सड़क कनेक्टिविटी ऐसी होगी, जिससे अन्तरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच आसान हो जाएगी। मेन्यूफ्रेक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा, और निर्यात का दायरा तेजी से फैलेगा। रोजगार की उपलब्धता 4 से 5 गुना ज्यादा बढ़ेगी।
-रिफायनरी से ढाई सौ वर्ग किलोमीटर दायरे में उद्योगों के लिए जरूरत इन्फ्रास्ट्रक्चर से लेकर टाउनशिप, बिजली, पानी, सड़क-परिवहन से लेकर बड़ी सुविधाएं मैकेनाइज्ड तरीके से विकसित हो सकेगी।
-अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे रिफायनरी के पास ही गुजरेगा। इससे गुजरात में कांडला बंदरगाह तक पहुंच आसान होगी। यहां से सीधे तैयार उत्पाद अन्तरराष्ट्रीय बाजार तक आसानी से भेजे जा सकेंगे।
देश में यहां है पीसीपीआईआर...
1. विशाखापट्टनम-काकिनाडा : पीसीपीआईआर में 640 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है, जिसमें 276.3 वर्ग किलोमीटर प्रोसेसिंग एरिया चिन्हित। एचपीसीएल, गेेेल का ज्वाइंट वेंचर है। साथ में हल्दिया पेट्रोकेमिकल जुड़ी हैं। यहां मुख्य रूप से एचपीसीएल रिफायनरी, कोरोमंडेल फर्टिलाइजर लि., एनटीपीसी सिमहादरी पावर प्लांट, आंध्रा पेट्रोकेमिकल्स लि. हेतरो ड्रग्स फार्मा सहित अन्य बड़ी कंपनियां हैं।
2. पारादीप ओडिशा : 285 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल है, जिसमें से 112.49 वर्ग किलोमीटर प्रोसेसिंग एरिया है। आईओसीएल एंकर निवेशक है। यहां एनटीपीसी, अडानी, पेट्रोकेमिकल लि. सहित अन्य कंपनियां काम कर रही हैं।
3. दहेज गुजरात : 453 वर्ग किलोमीटर इलाका शामिल है। इसमें से 230 वर्ग किलोमीटर प्रोसेसिंग एरिया है। ओएनजीसी पेट्रो एडिशन लि. एंकर निवेशक है। वहीं, रिलायंस, बीएएसएफ, आदित्य बिड़ला, वेलपन, जीएसीएल, अडानी, एसआरएफ, टोरेंट, नयारा एनर्जी, गोदरेज, एग्रोवेट, पॉलीप्लास्टिक थरेमेक्स, एस्टेरल पाइप्स, निओजेन कैमिकल सहित अन्य कंपनियां हैं।
43129 करोड़ की रिफायनरी में यह चल रहा..
राजस्थान सरकार और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने एचपीसीएल राजस्थान रिफायनरी लि. कंपनी बनाई है। इसमें एचपीसीएल की 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार की 26 प्रतिशत भागीदारी है। प्रोजेक्ट लागत 43129 करोड़ रुपए आंकी गई है। 10993 बीघा जमीन पर अब तक करीब 1626 करोड़ रुपए के काम हुए है। -रिफायनरी का काम वर्ष 2024 में पूरा होना है। इससे राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ रुपए सालाना राजस्व मिलने का आकलन किया गया है। राज्य सरकार को क्रूड आॅयल से वर्ष 2018-19 में 3883.32 करोड़ रुपए और वर्ष 2019-20 में करीब 3500 करोड़ रुपए बतौर रॉयल्टी से मिले। अभी प्रतिदिन 1.75 लाख बैरल क्रूड आॅयल का उत्पादन हो रहा है।
Published on:
17 Aug 2020 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
