19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28वां मथुरादास माथुर अवॉर्ड….रवि विश्नोई और अमन सिंह बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

राजस्थान ब्लूज की ओर से प्रति वर्ष दिए जाने वाले २८वेंमथुरादास माथुर अवॉर्ड की घोषणा शुक्रवार को हुई। इसमें वर्ष 2020-21 में सीनियर वर्ग में रवि विश्नोई व जूनियर वग में अमन सिंह शेखावत सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए।

2 min read
Google source verification
28वां मथुरादास माथुर अवॉर्ड....रवि विश्नोई और अमन सिंह बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

28वां मथुरादास माथुर अवॉर्ड....रवि विश्नोई और अमन सिंह बने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

जयपुर। राजस्थान ब्लूज की ओर से प्रति वर्ष दिए जाने वाले २८वेंमथुरादास माथुर अवॉर्ड की घोषणा शुक्रवार को हुई। इसमें वर्ष 2020-21 में सीनियर वर्ग में रवि विश्नोई व जूनियर वग में अमन सिंह शेखावत सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए। पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने राजस्थान के खिलाडिय़ों की वर्षभर के प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाडिय़ों का चयन किया। ये अवॉर्ड ६ सितंबर को होटल हिल्टन में सुबह ११ बजे आयोजित समारोह में दिए जाएंगे। चयन समिति में अन्य सदस्य पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, शरद जोशी, विलास जोशी, विजेन्द्र यादव, रोहित झालानी और गौरव शर्मा मौजूद रहे। इस बार सब जूनियर वर्ग में कोरोना की वजह से किसी प्रकार की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय गतिविधि नहीं होने पर अवॉर्ड के लिए किसी भी खिलाड़ी को चयनित नहीं किया गया है। वहीं अमन को भी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता नहीं हुई इसलिए राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड में से प्रोत्साहन के रूप में चुना गया।
स्कोरर शर्मा भी होंगे सम्मानित
इस वर्ष मुख्य अवार्डीज के अलावा राजस्थान के वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय स्कोरर व स्टेटिक्स ओपी शर्मा को भी सम्मानित किया जाएगा। शर्मा पिछले २५ साल से राजस्थान क्रिकेट संघ के अधिकृत स्टेटिक्सशियन है और बीसीसीआई के पैनल में भी शामिल हैं। इसी तरह राजस्थान के टोंक जिले के राहन रघुवंशी व महावीर शर्मा को भारत की डिसएबल क्रिकेट टीम में बांग्लादेश सीरीज के लिए चयन होने पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
सीनियर कैटेगरी
रवि विश्नोई
जोधपुर, दाएं हाथ के लेग स्पिनर
मुश्ताक अली ट्रॉफी : 7 मैच, 4 पारी, 22 रन, 15 उच्चतम
गेंदबाजी : 7 मैच, 7 पारी, 28 ओवर, 0 मेडन, 161 रन, 11 विकेट
विजय हजारे ट्रॉफी : 5 मैच, 4 पारी, 26 रन, 18 रन उच्चतम
गेंदबाजी : 5 मैच, 5 पारी, 48.4 ओवर, 1 मेडन, 266 रन, 8 विकेट

जूनियर कैटेगरी
अमन सिंह शेखावत
टोंक, विकेटकीपर, दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज
डूंगरपुर शील्ड (अंडर-19) : 6 मैच, 6 पारी, 3 नॉट आउट, 543 रन, 220 उच्चतम, 181.0 औसत, 3 शतक, 1 अद्र्धशतक
विकेटकीपिंग : 6 कैच, 3 स्टंप


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग