18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरण्य भवन में एक बार फिर 3 दिन का लॉक डाउन

  7 मई से 9 मई तक अरण्य भवन में रहेगा लॉक डाउनदो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद किया फैसला

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 06, 2021

अरण्य भवन में एक बार फिर 3 दिन का लॉक डाउन

अरण्य भवन में एक बार फिर 3 दिन का लॉक डाउन

जयपुर,6 मई
एक बार फिर दो अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव आ जाने से अरण्य भवन में तीन दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। अरण्य भवन अब 7 से 9 मई तक बंद रहेगा। पीसीसीएफ हॉफ के तकनीकी सहायक सीसीएफ केसीए अरुण प्रसाद कोरोना पॉजिटिव, एपीसीसीएफ उत्पादन के सहायक कर्मचारी चिंरजीलाल भी कोविड पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में भवन में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को मुख्यालय नहीं छोडऩे के निर्देश दिए गए है।लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम जारी रहेगा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार अरण्य भवन को बंद किया गया था तब भी कई कर्मचारी कोविड पॉजिटिव हो गए थे। जिसके बाद प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने सभी के वैक्सीनेशन करवाए जाने के निर्देश भी दिए थे।

राज्य की 300 पंचायतों में पशु चिकित्सा उप केन्द्रों को मंजूरी
पशुधन सहायक एवं जलधारी के 600 पदों के सृजन को स्वीकृति
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राज्य की 300 ग्राम पंचायतों में नए पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने और इन केन्द्रों के लिए पशुधन सहायक एवं जलधारी के 300-300 पदों के सृजन की मंजूरी दी है। गहलोत ने प्रत्येक उप केन्द्र के लिए पशुधन सहायक तथा जलधारी के एक-एक पद के सृजन की भी मंजूरी दी है। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2019-20 के बजट में मुख्यमंत्री ने आगामी 5 साल में राज्य में 1500 नए पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोलने की घोषणा की थी। इसके दृष्टिगत वर्ष 2019-20 में 400 पंचायतों में और वर्ष 2020-21 में 200 पंचायतों में ये उप केन्द्र स्वीकृत किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से पशुपालकों को पंचायत स्तर तक पशुधन के उपचार की सुविधा मिल सकेगी।