21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आधार’ से लिंक नहीं होने पर अटकी रसोई गैस सब्सिडी

आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद भी रसोई गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने से हिण्डौनसिटी, नादौती व टोडाभीम क्षेत्र के करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अटकना शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
आधार कार्ड की अनिवार्यता के बाद भी रसोई गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने से हिण्डौनसिटी, नादौती व टोडाभीम क्षेत्र के करीब 30 हजार उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी अटकना शुरू हो गई है।

क्षेत्र की 15 एजेन्सियों के एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं में से अभी 70 फीसदी ने ही आधार कार्ड कनेक्शन से लिंक कराए हैं। इसके चलते पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अब एजेन्सियों को 28 फरवरी तक सभी उपभोक्ताओं को आधार से जोडऩे का लक्ष्य दिया है।

रसोई गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक कराने में उदासीनता के चलते 20 जनवरी से सब्सिडी की लेटलतीफी होना शुरू हो गया है। वहीं सैकड़ों उपभोक्ताओं की सब्सिडी आधार के अभाव में जारी नहीं हुई है। इनमें वे उपभोक्ता भी शामिल हैं, जिनका बैंक खाता तो आधार से जुड़ा है, लेकिन रसोई गैस कनेक्शन को लिंक नहीं किया है।

70 फीसदी ने ही कराए लिंक

हिण्डौनसिटी, टोडाभीम व नादौती क्षेत्र में इण्डेन रसोई गैस की 15 एजेन्सियों पर करीब एक लाख 2 हजार उपभोक्ता हैं। इनमें सर्वाधिक उपभोक्ता हिण्डौनसिटी नगर परिषद क्षेत्र के 30 हजार 681, टोडाभीम शहरी में 17 हजार 606 तथा नादौती शहरी क्षेत्र में 13 हजार 214 हैं। उपभोक्ताओं की कुल संख्या में से अभी तक 70 फीसदी ने ही गैस कनेक्शन से आधार को लिंक कराया है। जबकि 30 प्रतिशत उपभोक्ता आधार से लिंक बैंक खाते के जरिए ही सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं।
रिफलिंग पर मांग रहे आधार
होम डिलीवरी के दौरान एजेन्सी कार्मिकों द्वारा आधार कार्ड की छायाप्रति मांगना शुरू कर दिया है। एजेन्सी से सीधे ही सिलेण्डर खरीदने पर पहले आधार कार्ड की प्रति मांगी जा रही है। वहीं आधार कार्ड लिंक से वंचित उपभोक्ताओं को सब्सिडी रुकने की आशंका से सावचेत भी किया जा रहा है।
...तो नहीं मिलेगी रसोई गैस
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सख्ती के चलते आधार कार्ड से लिंक कराए बिना बैंक खाते के जरिए सब्सिडी ले रहे उपभोक्ताओं की गैस आपूर्ति भी रोकी जा सकती है। रसोई गैस वितरकों का कहना है कि समय रहते आधार कार्ड लिंक नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को खाली की एवज में भरा हुआ सिलेण्डर देने पर रोक लग सकती है।
इनका कहना है-
मंत्रालय से मिले आदेशानुसार आधार लिंक नहीं कराने पर सब्सिडी रोकी जाएगी। वहीं सख्ती के चलते गैस से भी वंचित रखा जा सकता है। कनेक्शनों को आधार से लिंक कराने के लिए एलपीजी वितरकों को निर्देशित किया हुआ है। रामसिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी, करौली।
फैक्ट फाइल
कुल उपभोक्ता-एक लाख 2 हजार
आधार से लिंक उपभोक्ता-71 हजार 400
आधार से वंचित उपभोक्ता-30 हजार 600