
अखाड़ा और कल्पतरू शिक्षा समिति की ओर से फिट इंडिया मिशन के तहत मरूधरा ऑन व्हील्स साइक्लोथोन का आयोजन 16 जुलाई को होटल प्राइम सफारी से किया जायेगा। प्रसिद्ध समाजसेवी पवन गोयल ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य समाज को फिट रखने के साथ मरूधरा को भी स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त करने के लिये सप्ताह में एक दिन सभी को नो- व्हिकल डे" मनाते हुए साईकिल का उपयोग करने का संदेश देना है

सुनील गौड़ ने बताया कि 16 जुलाई को सुबह 5 बजे साईकिल रैली गोपालपुरा स्थित होटल प्राइम सफारी से शुरू होगी एवं वदें मातरम् रोड, मानसरोवर से होटल हयात रिजेंसी से वापस होटल प्राइम सफारी तक पहुचकर संपन्न होगी। 30 किलोमीटर, 15 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की कैटेगरी में होने वाले इस आयोजन में 12 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कुल 300 साइक्लिस्ट भाग लेगें

साईकिल रैली के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें लाइव सिंगर, राजस्थानी डांस एवं पंजाबी ढोल पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी