29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पुलिस शहीद दिवस पर 300 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

डीजीपी व कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि  

Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Oct 22, 2023

पुलिस शहीद दिवस पर शनिवार को आरपीए में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। इससे पहले आरपीए में महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा सहित अन्य पुलिस अफसरों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। डीजीपी ने 1 सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक के शहीद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया। उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीनी सेना की ओर से घात लगाकर पुलिसकर्मियों की टोली पर हमला किया था। इस हमले में दस पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से पुलिस शहीद दिवस मनाना शुरू किया गया। रिटायर्ड डीजी के एस बैंस, संयुक्त निदेशक आईबी डी के शर्मा, आरपीए निदेशक पी रामजी व पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने शहीद स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

 


यहां भी दी श्रद्धांजलि
डीजीपी उमेश मिश्रा, डीजी राजीव शर्मा व कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने त्रिमूर्ति सर्कल स्थित पुलिस शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त प्रथम कैलाश बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक प्रहलाद कृष्णिया आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।