
42 new corona positives found in Jaipur district
जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण से राहत मिलने लगी है। गुरुवार को जिले के सिर्फ 23 क्षेत्रों से नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों की मानें तो जयपुर जिले में 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक संख्या 7 रही। सोडाला से 7 मामले दर्ज किए गए। अन्य क्षेत्रों में अधिकतम संख्या 3 तक ही सिमटी रही। हॉटस्पॉट माना जा रहा झोटवाड़ा से जहां बुधवार को 15 मामले मिले थे, वहीं गुरुवार को यहां से सिर्फ 3 नए मरीज ही दर्ज किए गए हैं। नए संक्रमितों के साथ, संक्रमित इलाकों की संख्या में भी अब लगातार कमी दर्ज की जाने लगी हैं।
यहां मिले संक्रमित
सोडाला में 7, झोटवाड़ा में 3, कोटपूतली में 3, बस्सी में 3, आमेर 2, बनीपार्क 2, जामडोली 2, जवाहर नगर 2, फागी 2, प्रतापनगर 2, सांगानेर 2, बरकत नगर से एक, बेगस से एक, ब्रहमपुरी से एक, चाकसू से एक, हरमाड़ा से एक, जमवारामगढ़ से एक, लालकोठी से एक, मानसरोवर से एक, मुरलीपुरा से एक, सीतापुरा से एक, त्रिवेणी नगर से एक और वैशाली नगर से एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला है।
Published on:
17 Jun 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
