
जयपुर। जम्मू कश्मीर में हुए अब तक के सबसे बड़े हमले ( Pulwama terror attack ) में 42 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में राजस्थान के 5 जवान भी शामिल हैं। शहीद जवानों का नाम नारायण लाल गुर्जर (राजसमन्द), जीतराम गुर्जर (भरतपुर) , हेमराज मीणा (कोटा) , रोहिताश लाम्बा (जयपुर) और भागीरथ (धौलपुर) है। शहीद होने की खबर मिलते ही जवानों के घर में मातम पसर गया।
हमले को जैश-ए-मोहम्मद के अफजल गुरु दस्ते ने अंजाम दिया। जैश ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार की एक तस्वीर और वीडियो भी जारी की है। वह पुलवामा के काकापोरा में गुंडीबाग का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार बीते 9 दिसंबर को जैश आतंकी राशिद गाजी ने पाकिस्तान से कश्मीर में घुसपैठ की थी।
डार को आतंकी हमले की ट्रेनिंग भी गाजी ने दी थी। गाजी को अफगानिस्तान में ऐसे आत्मघाती हमलों का लंबा अनुभव रहा है। आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार मई, 2018 में सुरक्षाबलों की घेराबंदी से भाग निकला था। कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले से पूरा देश स्तब्ध है। लोग सोशल मीडिया पर शहीद जवानों और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं, हमलावरों के खिलाफ रोष और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना की तुलना 2004 के आतंक के दौर से की है।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर कहा कि हम चार माह से आतंकियों का सफाया करने में जुटे थे। इसलिए पाकिस्तान का आतंकियों पर बड़ा वारदात करने का दबाव था। इस मामले में हमसे बड़ी लापरवाही हुई। सूचना के बावजूद इंटरसेप्ट करने में चूक हुई। हाईवे पर सही तरीके से चेकिंग होती तो ऐसा नहीं होता।
हमले के मद्देनजर राज्य में सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की चौकसी बढ़ाने तथा तत्काल सुरक्षा प्रबंधन किए जाने के कमांडरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों से हमारे सुरक्षा बलों और लोगों का संकल्प कमजोर नहीं हो पाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने सभी सुरक्षा बलों के कमांडरों से हर मोर्चे पर निगरानी को बढ़ाए जाने को कहा है। साथ ही जिला एवं संभागीय नागरिक और पुलिस प्रशासन से सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा स्थिति की तत्काल समीक्षा किए जाने के निर्देश दिए। शहीद जवानों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Updated on:
15 Feb 2019 10:12 am
Published on:
15 Feb 2019 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
