
जयपुर। छत्तीसगढ़ से तबादला होकर राजस्थान हाईकोर्ट आए न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव व पांच नए न्यायाधीशों को सोमवार सुबह 10 बजे जोधपुर स्थित मुख्य न्यायाधीश के अदालत कक्ष में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह को पहली बार यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखाया जाएगा।
मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी सोमवार को नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाएंगे। न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण समारोह में वीसी के जरिए जयपुर के न्यायाधीश व वकील भी शामिल हो सकेंगे। नवनियुक्त न्यायाधीशों में फरजंद अली, सुदेश बंसल, अनूप कुमार ढंढ, विनोद भारवानी व मदन गोपाल व्यास शामिल हैं। छत्तीसगढ़ से तबादला होकर आए न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव को भी इसी दिन शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने के बाद नए न्यायाधीश सोमवार को जोधपुर में ही सुनवाई करेंगे। राजस्थान हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों के 50 पद हैं और वर्तमान में 21 पद भरे हुए हैं। नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद यह संख्या 27 हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के लिए पांच और नामों की सिफारिश कर दी है, जो केन्द्र सरकार के पास लंबित हैं।
Published on:
15 Oct 2021 02:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
