
file photo
जयपुर। पत्रिका गुलाल आतिशबाजी के नजारे इस बार कुछ खास होंगे। दो शोरगरों की टीमें अलग-अलग छोर से कमान संभालेंगी और एक-दूसरे को चुनौती देते हुए रंगीन आतिशी का हमला होने के बाद दूसरे छोर से दोगुने जोश के साथ वार किया जाएगा।
पहली बार ड्रोन से गुलाल उड़ेगा। सांझ ढलते-ढलते पत्रिका गेट और आस पास का इलाका गुलाल के आतिशी नजारों से सराबोर नजर आएगा। होली की पूर्व संध्या पर राजस्थान पत्रिका की ओर से गुलाल आतिशबाजी का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर 12 मार्च को होली का धमाल होगा।
दिन में गुलाल उड़ेगा और शाम को आतिशबाजी की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों और आयोजन की घोषणा के साथ ही शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। शोरगरों की टीम तैयारियों में जुटी हुई है। स्काई साउंड से लेकर गुलाल ब्लास्टर कार्यक्रम में आने वाले लोगों को गुलाल से रंगेंगे।
रंग-बिरंगी चरखी से रंग निकलेगा। दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। 3 से 5 बजे तक गीत-संगीत के साथ 95 एफएम तड़का के आरजे और संगीत कलाकार लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस मौके पर फूलों की होली भी आयोजित की जाएगी। शाम होते ही गीतों के साथ रंग-बिरंगे गुलाल आतिशबाजी से माहौल सतरंगी होगा। रात को आतिशबाजी से माहौल दिवाली जैसा नजर आएगा। साथ ही स्काई लालटेन भी छोड़ी जाएंगी।
कार्यक्रम में पहली बार ड्रोन से गुलाल उड़ाया जाएगा। शहरवासी कार्यक्रम को याद रखें, इसके लिए गुलाल और आतिशबाजी के 32 तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति होगी।
Updated on:
09 Mar 2025 08:41 am
Published on:
09 Mar 2025 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
