10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार ड्रोन से उड़ेगा गुलाल, पत्रिका गेट पर होगी भव्य गुलाल आतिशबाजी, थिरकेंगे शहरवासी

70th Foundation Day of Patrika: सांझ ढलते-ढलते पत्रिका गेट और आस पास का इलाका गुलाल के आतिशी नजारों से सराबोर नजर आएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Mar 09, 2025

rajasthan patrika

file photo

जयपुर। पत्रिका गुलाल आतिशबाजी के नजारे इस बार कुछ खास होंगे। दो शोरगरों की टीमें अलग-अलग छोर से कमान संभालेंगी और एक-दूसरे को चुनौती देते हुए रंगीन आतिशी का हमला होने के बाद दूसरे छोर से दोगुने जोश के साथ वार किया जाएगा।

पहली बार ड्रोन से गुलाल उड़ेगा। सांझ ढलते-ढलते पत्रिका गेट और आस पास का इलाका गुलाल के आतिशी नजारों से सराबोर नजर आएगा। होली की पूर्व संध्या पर राजस्थान पत्रिका की ओर से गुलाल आतिशबाजी का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर सर्कल स्थित पत्रिका गेट पर 12 मार्च को होली का धमाल होगा।

दिन में गुलाल उड़ेगा और शाम को आतिशबाजी की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों और आयोजन की घोषणा के साथ ही शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। शोरगरों की टीम तैयारियों में जुटी हुई है। स्काई साउंड से लेकर गुलाल ब्लास्टर कार्यक्रम में आने वाले लोगों को गुलाल से रंगेंगे।

रंग-बिरंगी चरखी से रंग निकलेगा। दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। 3 से 5 बजे तक गीत-संगीत के साथ 95 एफएम तड़का के आरजे और संगीत कलाकार लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस मौके पर फूलों की होली भी आयोजित की जाएगी। शाम होते ही गीतों के साथ रंग-बिरंगे गुलाल आतिशबाजी से माहौल सतरंगी होगा। रात को आतिशबाजी से माहौल दिवाली जैसा नजर आएगा। साथ ही स्काई लालटेन भी छोड़ी जाएंगी।

32 तरह की तरह होगी आतिशबाजी

कार्यक्रम में पहली बार ड्रोन से गुलाल उड़ाया जाएगा। शहरवासी कार्यक्रम को याद रखें, इसके लिए गुलाल और आतिशबाजी के 32 तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों की एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति होगी।

शोरगरों की ये खास पेशकश

  • रामबाण किट
  • गुलाल ब्लोअर
  • स्टेडियम शॉट
  • सीओटू गुलाल गन
  • सिंगिंग बर्ड
  • डिजिटल एरियल शॉट
  • प्रायो फैन

यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार, इस बार ड्रोन से बरसेगा गुलाल, चलेंगी बंदूक, 12 मार्च को पत्रिका गेट पर होगा होली का भव्य आयोजन