scriptदुनिया से जाते जाते त्वचा दान कर गया 72 वर्षीय बुजुर्ग, आग से झुलसे लोगों के लगाई जा सकेगी स्किन | 72 year brain dead old man skin donation in sms hospital jaipur | Patrika News
जयपुर

दुनिया से जाते जाते त्वचा दान कर गया 72 वर्षीय बुजुर्ग, आग से झुलसे लोगों के लगाई जा सकेगी स्किन

नौ दिन में स्किन बैंक में दूसरा त्वचा दान, एसएमएस अस्पताल के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक में बना स्किन बैंक

जयपुरDec 14, 2022 / 06:46 pm

pushpendra shekhawat

skin donation

दुनिया से जाते जाते त्वचा दान कर गया 72 वर्षीय बुजुर्ग, आग से झुलसे लोगों को लगाई जा सकेगी

देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में बने रोटरी स्किन बैंक में दूसरी बार त्वचा का दान किया गया है। मंगलवार को एक निजी अस्पताल में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उसके परिजनों ने त्वचा दान करने का निर्णय लिया।
प्लास्टिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार जैन ने बताया कि मानसरोवर निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग शिव हरी व्यास दस दिसम्बर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। सिर में गंभीर चोट लगने से परिजनों ने उन्हें मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 13 दिसम्बर को चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया। इसके बाद उनके बेटे आशुतोष व्यास, पुत्रवधू अनिता हाडा ने पिता की इच्छा के अनुसार त्वचा दान करने का निर्णय लिया और स्वयंसेवी संस्था मोहन फाउंडेशन से संपर्क किया।
फाउंडेशन ने अस्पताल में इसकी सूचना दी। इसके बाद दोपहर तीन बजे स्किन बैंक से टीम निजी मानसरोवर पहुंची और करीब सवा घंटे में कैडेवेरिक स्किन डोनेशन का काम पूरा किया। चिकित्सकों ने बताया कि जांच, पैर व पीठ की त्वचा ली गई है। उसे स्किन बैंक में स्टोर किया गया है। यह त्वचा आग से झुलसे मरीजों को लगाई जा सकेगी।
टीम में यह रहे शामिल
टीम में विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जैन, डॉ. अनूप, डॉ. इशिता, डॉ. कुश के साथ स्किन बैंक प्रभारी राजेश गोयल, नर्सिंग ऑफिसर अशोक कुमार, नरपत सिंह शामिल थे। गौरतलब है कि, पांच दिसम्बर को स्किन बैंक में त्वचा दान किया गया था। ये पहला त्वचा दान था।

Hindi News / Jaipur / दुनिया से जाते जाते त्वचा दान कर गया 72 वर्षीय बुजुर्ग, आग से झुलसे लोगों के लगाई जा सकेगी स्किन

ट्रेंडिंग वीडियो