जयपुर

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: 73 दल नहीं ले पाए थे 5 फीसदी वोट, फिर भी कई नए दल रण में उतरने को तैयार

-पिछले विधानसभा चुनाव में 86 दलों ने आजमाई थी राजस्थान में किस्मत, जिनमें 6 राष्ट्रीय और सात प्रादेशिक दल थे 73 वे दल थे जो चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त नहीं थे, बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी राष्ट्रीय जनता सेना दल के नाम से चुनाव आयोग में अर्जी लगाई है।

less than 1 minute read
Sep 17, 2023

जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय दलों, क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ कई नए दल भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए रण में उतरेंगे। बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी राष्ट्रीय जनता सेना के नाम से नई पार्टी बनाने की अर्जी चुनाव आयोग में लगाई है।

इस पर आयोग सार्वजनिक सूचना जारी कर आपत्ति मांगी है। माना जा रहा है कि जल्द आयोग राष्ट्रीय जनता सेना को राजनीतिक दल के तौर पर मान्यता दे सकता है। वहीं दूसरी ओर बीते विधानसभा चुनाव में 86 दलों ने चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाई थी जिनमें 6 राष्ट्रीय दल और सात प्रादेशिक पार्टियां हैं। इसके अलावा 73 दल ऐसे थे जो चुनाव आयोग से गैर मान्यता प्राप्त थे।

73 दल नहीं ले पाए 5 फीसदी वोट
दिलचस्प बात यह है कि विधानसभा चुनाव में 73 गैर मान्यता प्राप्त दल प्रदेश में पांच फीसदी वोट भी हासिल नहीं कर पाए। 73 दल कुल 4.56 फ़ीसदी वोट ही ले पाए हैं। हालांकि इन 73 दलों में भी कई दल तो ऐसे हैं जो 200 वोट हासिल करने में भी असफल साबित हुए हैं। हालांकि इन दलों ने एक या दो सीटों पर ही चुनाव लड़ा था।


दल-------------------------------------------------- सीट------------------------------------------ वोट
-पीपुल्स लिबरल पार्टी(पीएलबीपी)----------------------- 1----------------------------------------------40
-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आरपीआईआर)-----------1--------------------------------------------125
-भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी(बीपीएलपी )------------------1-------------------------------------------131
-गोंडवाना जनतंत्र पार्टी (जीजीपी)-------------------------1-----------------------------------------151
-भारतीय बहुजन पार्टी-(बीएचबीपी)----------------------1------------------------------------------115
-अनारक्षित समाज पार्टी( ऐकेएसटीपी)-------------------1-------------------------------------------216
-इंडियन इंदिरा कांग्रेस आर(आईआईसीआर)-------------1-------------------------------------------312
-जनतावाटी कांग्रेस पार्टी(जेसीपीटीवाय)-------------------1------------------------------------------174
-मानवाधिकार नेशनल पार्टी(एमएएनपीए)------------------1-------------------------------------------192
-पंच पार्टी(पीएचपी)-------------------------------------2--------------------------------------------231
-सर्वशक्ति दल(एसएसएचडी)----------------------------1---------------------------------------------191

वीडियो देखेंः- सस्पेंड होते ही Kailash Meghwal ने खोल दिए BJP नेताओं के दबे राज, खुश हो जाएगी Congress | Rajasthan

Updated on:
17 Sept 2023 01:25 pm
Published on:
17 Sept 2023 01:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर