20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

790 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद

झारखण्ड से तस्करी कर लाया जा रहा था डोडा पोस्त

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 05, 2021

790 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद

790 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद

सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई कर एक ट्रक से करीब 790 किलो अवैध अफीम डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। उक्त मादक पदार्थ झारखण्ड से तस्करी कर जोधपुर लाया जा रहा था। जहां से पाली, सिरोही, जालोर ओर बीकानेर में डिलीवर होना था। इस कार्रवाई में सीआईडी के कांस्टेबल रविन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध राजस्थान रविप्रकाश ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध लगातार बडी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को जोधपुर ग्रामीण जिले के बिलाडा थाना क्षेत्र में 790 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-पोस्त से भरे एक ट्रक को जब्त कर 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं।
महानिरीक्षक पुलिस अपराध विजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर डीएसपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड के दिशा निर्देशन में हैड कांस्टेबल दुष्यन्त सिंह, शाहिद अली व शंकर दयाल शर्मा एवं कांस्टेबल रविन्द्र सिंह की टीम गठित कर जोधपुर रवाना की गई। शनिवार को टीम ने स्थानीय बिलाडा पुलिस के सहयोग से नाकाबन्दी कर सन्दिग्ध ट्रक को रोक उसमे बैठे तस्कर प्रकाश रावत पुत्र शैलेन्द्र सिंह (21) निवासी सारोठ, तहसील भीम जिला राजसमन्द व आश मोहम्म्द पुत्र बहीद खान निवासी फतेहपुर सीकरी जिला आगरा यूपी को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ लिया। इस सम्बंध में बिलाड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में तस्करों ने बताया वह अवैध अफीम डोडा-पोस्त झारखण्ड से ला रहे थे। जोधपुर के थाना डांगियावास निवासी सुरेश डुडी का माल है, जो उनके ट्रक के आगे आगे चल रहा था। सुरेश डूडी यह माल जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर तथा बीकानेर में सप्लाई करता है। सुरेश डूडी की तलाश जारी है।