13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 86 गांव के लिए आई खुशखबरी, इन 8 जिलों के गावों में 4444.78 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य

राजस्थान में डांग क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत 86 गांवों को शामिल किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
madan dilawar

मदन दिलावर (फाइल फोटो)

Dang Regional Development: डांग क्षेत्रीय विकास योजना के गांवों की संख्या बढ़ेगी। कोटा जिले के लाडपुरा और खैराबाद ब्लॉक की 14 ग्राम पंचायतों के 86 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव कोटा जिला कलक्टर की ओर से भेजा गया था। जिसका पिछले दिनों हुई डांग क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक में अनुमोदित कर दिया है।

डांग क्षेत्रीय विकास योजना में करौली, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ जिले शामिल हैं। चालू वित्तीय वर्ष के लिए इन जिलों में विकास कार्यों के लिए 868 विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जिन पर 4444.78 लाख रुपए खर्च होंगे।

2005-06 में कार्यक्रम की हुई शुरुआत

राजस्थान में डकैत प्रभावित डांग क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं रोजगार के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से 2005-06 में "डांग क्षेत्रीय विकास" नामक एक कार्यक्रम शुरू किया गया था। डांग क्षेत्र में सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, कोटा, भरतपुर, बारां, बूंदी और झालावाड़ नाम के 8 जिले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, जानें क्या?