
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के ताजा रुझान । सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 9 राउंड की काउंटिंग हुई पूरी । भाजपा प्रत्याशी 4600 वोट से आगे । कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास चल रहे हैं पीछे । गोपाल शर्मा है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी । बीजेपी में जबरदस्त खुशी का माहौल । विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 113 सीट पर रुझानों में आगे, कांग्रेस 71 सीट पर । सिविल लाइंस में 10 वें राउंड के बाद भी प्रताप सिंह 5115 वोट से पीछे। राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना अभी भी जारी है। सिविल लाइंस राजस्थान विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र संख्या 51 है। यह राजस्थान के जयपुर जिले की विधानसभा सीटों में से एक है। प्रताप सिंह की गिनती राजस्थान में कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती है। प्रताप सिंह राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामलों के कैबिनेट मंत्री हैं। 2018 विधानसभा चुनावों में इस सीट से प्रताप सिंह खाचरियावास ने जीत हासिल की थी।
Published on:
03 Dec 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
