17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तड़का के लिए आपका प्यार में खूब हुई दिल की बातें…

साउण्ड्स गुड रेडियो 95 एफएम गुरुवार को आठ वर्ष का हो गया। आठवें बर्थ डे पर शहर को परिवार मानते हुए तड़का के प्रति आपका प्यारÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Feb 26, 2016

साउण्ड्स गुड रेडियो 95 एफएम गुरुवार को आठ वर्ष का हो गया। आठवें बर्थ डे पर शहर को परिवार मानते हुए तड़का के प्रति आपका प्यारÓ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने उत्साह से भाग लिया। इससे पहले सुबह से शहरवासियों का तड़का के दफ्तर में बधाइयां देने का सिलसिला जारी रहा।


शाम को प्रतिभागी तड़का कार्यालय पहुंचे और यहां विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बने। तड़का के लिए किसी ने गीत गाया तो किसी ने ग्रीटिंग कार्ड में लिखे स्लोगन पढ़कर सुनाए। श्रोता स्पेशल पेंटिंग भी बनाकर लाए, जिनमें तड़का को शहर की धड़कन बताया गया। श्रोताओं ने तड़का के सांग सलेक्शन की तारीफ की।


साथ ही प्रसारित होने वाले शो और उनके कंटेंट को भी सराहा। कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को तड़का परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमहापौर सुनीता व्यास ने केक खिलाकर तड़का टीम को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका कोटा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अजय सामर व संपादकीय प्रभारी प्रदीप पाण्डे रहे।





प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 95 का चयन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के प्रायोजक वैल्यू हाट रिटेल स्टोर आरकेपुरम, कृष्णम फैमिली डिजाइनर शोरूम तलवंडी रहे। गिफ्ट पार्टनर श्री आशीर्वाद कलेक्शन न्यू क्लॉथ मार्केट, मोदीज पिज्जा राजीव गांधी नगर, वीएलसीसी तलवंडी रहे।