30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दीवाना हुआ बादल’ में सजेगी गीतों की महफिल

साज और आवाज कल्चरल सोसायटी और अलंकार ग्रुप के कलाकार एक बार फिर मंच पर जुटेंगे और स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 42वीं पुण्य तिथि पर उनके गीतों से गुलाबी नगर को सराबोर करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jul 29, 2022

'दीवाना हुआ बादल' में सजेगी गीतों की महफिल

'दीवाना हुआ बादल' में सजेगी गीतों की महफिल

'दीवाना हुआ बादल' में सजेगी गीतों की महफिल
शहर के जान-माने कलाकार संजोएंगे गीतों का गुलदस्ता’
साज और आवाज कल्चरल सोसायटी और अलंकार ग्रुप के कलाकार एक बार फिर मंच पर जुटेंगे और स्वर्गीय मोहम्मद रफी की 42वीं पुण्य तिथि पर उनके गीतों से गुलाबी नगर को सराबोर करेंगे। 'दीवाना हुआ बादल' शीर्षक से आयोजित यह रंगारंग म्यूजिकल नाइट शनिवार को शाम 6.30 बजे से जयपुर में जेएलएन मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलेरी में आयोजित होगी।
साज और आवाज के वाइस प्रेसिडेंट मुनव्वर अली ने बताया कि मोहम्मद रफी के गीतों के माध्यम से लोग अपनी श्रद्धांजलि भेंट करेंगे। हिंदी फिल्मों के उनके बेहतरीन नगमों को संजोकर यह शाम आयोजित की जा रही है। गीत संध्या में शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार मुनव्वर अली, मुजीब अब्दुल्लाह, डॉ. खय्याम, सुधीर शर्मा, डॉ. मनीष शर्मा, नवाब, डॉ.वी. वैंकटेश, अनुराधा माथुर, पूनम शर्मा, वंदना जैमिनी, पूर्वा राणावत, संध्या असवाल, शर्मिला अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे। गीत संध्या का संयोजन और संचालन पूर्वा राणावत व डॉ. वी. वेंकटेश करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस नरेंद्र कुमार शर्मा और राजस्थान विवि की रिटायर प्रोफेसर डॉ. रीना माथुर होंगे। कलानेरी आर्ट गैलरी के चेयरमैन गोपाल शर्मा और मैनेजिंग डायरेक्टर सौम्या विजय शर्मा इस आयोजन में मुख्य सहयोगी हैं।

Story Loader