16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

weather update: झुलसाने वाली गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर… 20 मई से मौसम फिर सुहाना

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।

2 min read
Google source verification
weather update: झुलसाने वाली गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर... 20 मई से मौसम फिर सुहाना

weather update: झुलसाने वाली गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर... 20 मई से मौसम फिर सुहाना

राजस्थान में झुलसाने वाली गर्मी के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 20 मई के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। अरब सागर में हवाओं में बदलाव के कारण दक्षिण पश्चिमी मानसून हवाओं का गुजरात के रास्ते आने की संभावना है। इसके चलते राजस्थान समेत उत्तर भारत की कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल गर्मी से लोगों की परेशानी अभी और बढ़ने वाली है। आने वाले दिनों में मौसम और भी गर्म रह सकता है। प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बढ़े तापमान के बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मई के अगले सप्ताह से राजस्थान में हीटवेव का दौर चलेगा। इससे तापमान भी बढ़ोतरी होगी। विभाग के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ बन रहे एंटी साइक्लोनिक सिस्टम से लू बढ़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : जीरे की महंगाई पर धनिये का मरहम, राजस्थान में एक लाख बोरी की आवक

कई शहरों का तापमान 42 पार

मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कई शहरों का तापमान 42 से भी ऊपर दर्ज किया जा रहा है। आगामी दिनों में प्रदेशवासियों को गर्मी के और तीखे तेवरों का सामना करना पड़ेगा। इधर, गुरुवार से तापमान में और बढ़त होगी। कहीं- कहीं तापमान 45 के नजदीक दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सभी जगहों पर तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें : झुलसाने लगी गर्मी, तेवर हुए तीखे... अगले सप्ताह चलेगा लू का दौर

बाड़मेर में पारा 43 डिग्री के पार

प्रदेशभर की आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बुधवार को तापमान 42 डिग्री को पार कर गया। यहां दिन के अलावा शाम को भी आमजन को तेज गर्मी का अहसास हुआ। इन जगहों में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 43.9 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा जालौर में 43 डिग्री, धौलपुर और डूंगरपुर में 42.6 डिग्री, जोधपुर के फलौदी और जैसलमेर में 42.4 डिग्री, सिरोही में 42.3 डिग्री के अलावा जोधपुर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।