
हाईवे पर पलट टैंकर, फोटो- पत्रिका नेटवर्क
Tanker Fire in Kotputli: राजस्थान के कोटपूतली जिले के पनियाला मोड़ के पास अंबाला हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटने से केमिकल रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस घटना से आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सुरक्षा के लिहाज से 500 मीटर के दायरे में आने वाले इलाके को तुरंत खाली कराया गया और आस-पास की दुकानों को बंद करवाया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब टैंकर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर से केमिकल रिसने के बाद आग की लपटें उठने लगीं। गनीमत रही कि हादसे से पहले चालक टैंकर के केबिन से सुरक्षित बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया, जिसके चलते दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
वहीं, पुलिस और प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किए। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। हाईवे पर जाम के कारण वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टैंकर की गति या तकनीकी खराबी हादसे का कारण हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से हाईवे पर अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है। फिलहाल, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
Published on:
10 Jul 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
