6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: फिर हाईवे पर पलटा केमिकल से भरा टैंकर, उठी आग की लपटें; 500 मीटर का इलाका कराया खाली

Tanker Fire in Kotputli: राजस्थान के कोटपूतली जिले के पनियाला मोड़ के पास अंबाला हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Tanker Fire in Kotputli

हाईवे पर पलट टैंकर, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Tanker Fire in Kotputli: राजस्थान के कोटपूतली जिले के पनियाला मोड़ के पास अंबाला हाईवे पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटने से केमिकल रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। इस घटना से आस-पास के इलाकों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पनियाला थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। सुरक्षा के लिहाज से 500 मीटर के दायरे में आने वाले इलाके को तुरंत खाली कराया गया और आस-पास की दुकानों को बंद करवाया गया।

टैंकर से केमिकल रिसने के बाद लगी आग

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब टैंकर चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते टैंकर सड़क पर पलट गया। टैंकर से केमिकल रिसने के बाद आग की लपटें उठने लगीं। गनीमत रही कि हादसे से पहले चालक टैंकर के केबिन से सुरक्षित बाहर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया, जिसके चलते दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया

वहीं, पुलिस और प्रशासन ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बचाव कार्य शुरू किए। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भी बुलाई गईं। हाईवे पर जाम के कारण वाहनों को वैकल्पिक रास्तों पर डायवर्ट किया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टैंकर की गति या तकनीकी खराबी हादसे का कारण हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से हाईवे पर अनावश्यक भीड़ न लगाने की अपील की है। फिलहाल, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।