17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Monsoon Forecast: मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

IMD Monsoon Forecast: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 95 मिमी यानी करीब 4 इंच हुई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jul 28, 2023

photo_6199260984099583553_y.jpg


जयपुर.IMD Monsoon Forecast: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक बारिश कोटपूतली में 95 मिमी यानी करीब 4 इंच हुई। माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 62 मिमी, सीकर में शाम तक 61 मिलीमीटर बारिश हुई। पाली, जालोर, सिरोही, झालावाड़, अलवर में भारी बारिश हुई। श्रीगंगानगर जिले में जीबी क्षेत्र में गुरुवार को घग्घर का पानी आफत बना रहा। क्षेत्र में कई बंधे दरक गए हैं। उधर, झालावाड़ जिले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 60 मिमी असनावर में, 46 मिमी झालावाड़ में हुई। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक बारिश का दौर चलेगा।

यह भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, अगले 48 घंटे में होगी भयंकर बारिश

जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 29 जुलाई को भी उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, तीन घंटे में होगी जोरदार बारिश

बीसलपुर बांध में चार सेमी पानी की बढ़ोतरी
बीसलपुर बांध के जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बीगोद स्थित त्रिवेणी के गेज में बढोतरी के कारण बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कुल 4 सेमी पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार शाम 4 बजे तक 4 सेमी की बढ़ोतरी के साथ बांध का गेज 313.65 आर एल मीटर दर्ज किया गया है। इसमें 25.872 टीएमसी पानी का भराव है। जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज गुरुवार को फिर से 10 सेमी घटकर 3.10 मीटर रह गया है।