31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 01 April: क्‍या आपको पता है आज के राशिफल में आपके लिए आज क्‍या है? पढ़ें अभी

पढ़े तीन ज्‍योतिषियों से राशिफल स‍मेत फैमिली एस्‍ट्रो स्‍पेशल सिर्फ पत्रिका पर  

7 min read
Google source verification
image_2023-03-28_18-11-19.png

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र

यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानौ में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है, जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।

इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

अंकगणित
आज का मूलांक एक है और भाग्य 3 है। इनका अर्थ यह है कि आज के दिन में जहां एक ओर मानसिक कार्यों के प्रति समर्पण और सही नीति नियोजन दिखाई देगा। वहीं दूसरी और बुद्धिमत्ता, ज्ञान के प्रति जिज्ञासा, धन प्राप्ति के लिए विशेष प्रयत्न, धन प्रबंधन और विशेष दक्षता ऊर्जा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आपके प्रयत्न और आपका कौशल इस बात को निर्धारित करेगा कि आपको आज के दिन की ऊर्जा का कितना लाभ मिलने वाला है। 3 और 5 मूलांक वाले इसका अधिकतम लाभ उठा पाएंगे वहीं 4 और 8 मूलांक वालों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। मूलांक 2 अपनी भावनात्मक फुलफिलमेंट के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे। मूलांक 7 और 9 वाले अपने कार्यों के प्रति समर्पित होकर के आज के दिन का अधिकतम लाभ लेने वाले लोगों में शामिल रहेंगे। मूलांक 6 और 8 वालों को समय पर मदद मिली सहयोग मिला तो वह भी दिन के उत्तरार्द्ध में लाभान्वित हो सकते हैं। मूलांक 1, 3 और 9 वालों के लिए प्रयत्न करने पर विशेष सफलता का दिन हो सकता है।

वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)

सनसाइन-
आज प्रखरता और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने वाले लोगों को विशेष रूप से सफल होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। मेष और सिंह राशि वाले आज विशेष सफलता पा सकते हैं। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वालों को धैर्य से अपने कार्य करने होंगे। धनु और कन्या राशि वाले, लोगों को अपने ऊपर हावी होने ना दें। मिथुन और तुला राशि वाले अपने साथी लोगों के प्रति आज विशेष रुप से समर्पित रहें अन्यथा वे आपकी उदासीनता से कहीं और आकर्षित हो सकते हैं।

मूनसाइन-
आज चंद्रमा की स्थिति भावनात्मक रूप से बेहद संवेदनशील रहने की संभावना है। अपने आसपास उन लोगों के प्रति कोमल व्यवहार रखें जो पहले से ही संवेदनशील हैं। वृश्चिक और वृषभ राशि वाले बहस या तनावपूर्ण स्थितियों में शामिल होने से बचें। मकर राशि वालों को अपने स्थान पर ही अच्छे मित्र और सहयोगी मिलेंगे। कन्या और मिथुन राशि वाले अगर प्रयत्न करेंगे तो अच्छा आर्थिक लाभ पाएंगे। सिंह और कुंभ राशि वाले ऐसे कामों में व्यस्त रह सकते हैं जिनका लाभ बाद में उन्हें प्राप्त हो। मीन राशि वालों के लिए आज का दिन ज्यादा भावुकता भरा हो सकता है। आज के दिन का वे लोग ज्यादा लाभ उठा पाएंगे जो दूसरों की भावनाओं को समझ कर काम करेंगे।

टैरो कार्ड-
आज का कार्ड स्ट्रैंथ है जिसका अर्थ है कि आज के दिन में दृढ़ता समन्वय आपसी सहयोग और सॉफ्ट कंट्रोल की भावना मुख्य रूप से रहेगी। एक और लोग धन और प्रतिष्ठा के लिए विशेष प्रयत्न करते हुए नजर आएंगे, वहीं दूसरी और बैंकिंग और प्रबंधन के क्षेत्र से जुड़े हुए लोग अपने कार्यों को हर स्थिति में पूरा करने के लिए जबरदस्त प्रयत्नशील रहेंगे। आलस्य या निराशा दिखाने पर आज के दिन अपेक्षाकृत ज्यादा हानि होने की संभावना रहेगी।

वास्‍तु टिप्‍स -
समस्‍या-घर के किस दिशा में कूड़ादान रखना सही होता है?
उपाय- घर में सफाई करते समय सफाई का कार्य दक्षिण दिशा से आरंभ करना चाहिए। इसे उत्तर की दिशा में समाप्त करते हुए, उत्तर पश्चिम में कूड़ा दान रखकर, इकट्ठा किया हुआ कचरा उसमें डालना चाहिए। अगर किसी स्थिति में उत्तर पश्चिम में कचरा रखने की स्थितियां संभव ना हो तो पूरब-दक्षिण के कोने में भी सूखा कचरा इकट्ठा किया जा सकता है।

नौकरी राशिफल

नौकरी पैसे वाले लोगों को इस सप्ताह आपसी सहयोग और एकता दिखाने पर सामूहिक लाभ की स्थिति प्राप्त हो सकती है साथ में अपने पुराने किए कार्यों के लिए लाभान्वित होने के अवसर भी मिलेंगे वर्तमान कार्यों में त्रुटि हीन कार्य करने के लिए सहयोग लेना और देना श्रेयस्कर रहेगा।


आप का सवाल -क्या चरण स्पर्श का कोई वैज्ञानिक कारण भी हैं?

जवाब-जब भी हम चरण स्पर्श करते हैं तो जहां एक और अपने मन को अहंकार रहित पाते हैं वही एक दूसरे के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का आदान प्रदान करते हैं यह प्रक्रिया हमारे ऑरा को रिपेयर कर हमारे भीतर की नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित करने की क्षमता रखती है इस प्रक्रिया में हम भुजंगासन वज्रासन और सूर्य नमस्कार के कई चरणों को पूरा करते हैं साथ में हमारा मन पूरी तरह से अपने गुरुजनों या परिवार के बुजुर्गों के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होता है और उनके द्वारा दिए गए आशीर्वाद से हमारे जीवन में आने वाले कष्टों और तनाव से हमें मुक्ति मिलती है एक तरह से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड को कंप्लीट करने का कार्य भी इस माध्यम से पूर्ण होता है जिसमें दोनों अपनी उर्जा को एक दूसरे को समर्पित करते हुए रिचार्ज होते हैं इस प्रक्रिया में जब हमारे हाथ हमारे बुजुर्गों के पैरों को छूते हैं और उनके हाथ हमारे मस्तक के अग्र भाग पर होते हैं तो यह प्रक्रिया एक तरह से रिवर्सिबल मैग्नेटिक फील्ड बनाती है जिससे हमारी नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है हमारा मस्तिष्क तेज गति से काम करने लगता है जिससे हमारे विश्लेषण क्षमता बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और साथ ही बुजुर्गों के लिए भी यह प्रक्रिया उनके स्वास्थ्य और अन्य प्रकार की नकारात्मकता से उन्हें मुक्त करती है नई आशा के संचार के साथ उनका जुड़ाव होता है और इससे आशीर्वाद देने वाले और लेने वाले दोनों लाभान्वित होते हैं।

ज्यो. पं चंदन श्यामनारायण व्यास, पंचांगकर्ता

मेष-संतान के विवाह एवं पढ़ाई से सम्बंधित मामलों में सफलता मिलेगी, अच्छे स्वभाव के कारण लोग मदद करेंगे, आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी।

वृषभ-जरूरतें पूरी करने के लिए गलत मार्ग पर जाने से बचें। बुरी आदतों के कारण अपमानित होना पड़ेगा। माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी।

मिथुन-व्यापारिक गतिविधि सामान्य रहेगी। पिता के साथ सम्बंध मधुर होंगे, संतान से नाराज रहेंगे। जीवनसाथी के साथ यात्रा सम्भव हैं।

कर्क- बाहरी लोगों के दखल से कार्य बिगड़ सकता हैं। अजनबी की सहायता करनी पड़ेगी। वाहन पर खर्च, यात्रा के योग हैं।

सिंह- कमी निकालना बंद करें, संतान के स्वास्थ की चिंता रहेगी। आयोजनों की रूपरेखा बनेगी, जमीन जायदाद से जुड़ें कार्य सफल रहेंगे।

कन्या- पिता के साथ आवश्यक मुद्दों पर चर्चा होगी। समाज में आप कार्यों की प्रशंसा होगी। वाहन सुख, प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।

तुला-मानसिक शांति की तलाश में रहेंगे। संतान के व्यवहार से खुश होंगे। वाहन सुख मिलेगा, व्यवसायिक यात्रा के योग हैं।

वृश्चिक- माता-पिता के फैसले से नाखुश होंगे, जरुरी दस्तावेजों के न मिलने से चिंतित रहेंगे। पेट रोग से पीडि़त रहेंगे, व्यापार मध्यम रहेगा।

धनु-आजीविका से जुड़ी समस्या का समाधान होगा। जीवन साथी के व्यवहार से नाराज रहेंगे। संतान के स्वास्थ की चिंता रहेगी, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

मकर- जिद्दी व्यवहार के चलते तनाव में रहेंगे। उन्नति के नए रास्ते सामने आएंगे। आर्थिक लाभ होगा, अपनों से नाखुश होंगे, वाहन सुख सम्भव हैं।

कुंभ- राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय कमजोर हैं। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी, व्यापार विस्तार के योग बन रहें हैं। समाज में ख्याति प्राप्त होगी।

मीन- परिवार में मांगलिक आयोजनों की रूप-रेखा बनेगी, आप दूसरों पर जल्दी विश्वास कर लेते हैं। पिता से सम्बंध मधुर होंगे, यात्रा के योग।

आज का दिन , शनिवार 01 अप्रैल, 2023

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम : पिङ्गल

शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: रमजान-9

अयन: उत्तरायण
ऋतु: बसन्त
मास: चैत्र
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त:
उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार नक्षत्र व योगानुसार आज किसी शुभ व मांगलिक कार्य आदि के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं हैं।

श्रेष्ठ चौघडि़ए:
आज प्रात: 7-54 से प्रात: 9-26 तक शुभ तथा दोपहर 12-31 से सायं 5-07 तक क्रमश: चार, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं। दोपहर 12-06 से दोपहर 12-55 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

आज जन्म लेने वाले बच्चे:
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (डी, डू, डे, डो, म) आदि अक्षरों पर रखें जा सकते हैं। रात्रि 4-48 बजे तक जन्मे जातकों की जन्म राशि कर्क व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि सिंह है। कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा व सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। इनका जन्म रजतपाद से है। सामान्यत ये जातक शत्रुजयी, साहसी, सदैव अपना फायदा सोचने वाले, नेक कार्यों की नकल करने वाले और क्रोधी स्वभाव के होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 30 वर्ष की आयु के बाद होता है। कर्क राशि वाले जातकों के कार्यों में अनेक प्रकार की बाधाएं आयेंगी। खर्चों की अधिकता से मानसिक उलझन रहेगी।

शुभ तिथि:
एकादशी नन्दा संज्ञक तिथि अंतरात 4-20 बजे तक, तदंतर द्वादशी भद्रा संज्ञक तिथि है। एकादशी तिथि में यज्ञोपवीत, विवाहा आदि मांगलिक कार्य, देवकार्य, गृहारम्भ, प्रवेश, यात्रा व अलंकार आदि विषयक कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं, पर अभी मलमास में सभी शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित है।

नक्षत्र:
अश्लेषा ‘‘तीक्ष्ण व अधोमुख’’ संज्ञक नक्षत्र अंतरात 4-48 बजे तक, तदन्तर मघा ‘‘उग्र व अधोमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है। अश्लेषा और मघा दोनों ही गंडान्त मूल संज्ञक नक्षत्र हैं। अर्थात इन नक्षत्रों में जन्मे जातकों की यथाविधि नक्षत्र शान्ति करा लेना जातकों के हित में हैं। अभी शुभकार्यों के शुभ मुहूर्त नहीं हैं।

योग:
धृति नामक नैसर्गिक शुभ योग अद्र्धरात्र्योत्तर 2-44 बजे तक, तदुपरान्त शूल नामक नैसर्गिक अशुभ योग है। शूल नामक योग की प्रथम पांच घटी शुभकार्यों में त्याज्य है।

विशिष्ट योग:
रवियोग नामक दोष समूह नाशक शक्तिशाली शुभ योग सूर्योदय से अंतरात 4-48 बजे तक है।

करण:
वणिज नामकरण अपराह्न 3-09 बजे तक, इसके बाद अंतरात 4-20 बजे तक भद्रा है। तदुपरान्त पुन: बवादि करण प्रारंभ हो जायेंगे।

व्रतोत्सव:
कामदा एकादशी व्रत स्मार्तों का श्री लक्ष्मीकान्त दोलोत्सव, अपे्रल फूल दिवस, बैंकों की खाता बन्दी तथा गंडमूल संपूर्ण दिवारात्रि है।

चंद्रमा:
चंद्रमा अंतरात 4-48 बजे तक कर्क राशि में होगा इसके बाद सिंह राशि में होगा।

दिशाशूल:

शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार आज उत्तर दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल (मध्यममान से):

प्रात: 9-00 बजे से प्रात: 10-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।