
आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ
यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ
अंकगणित: अंक ज्योतिष के अनुसार आज का मूलांक 4 है जो की एक और तीन के सहयोग से बना है आज का भाग्यांक एक है जो की दो और आठ के सहयोग से बना है इसके मायने यह है कि आज के दिन में जहां एक और अपने कार्यों के चुनाव को लेकर दुविधा रह सकती है वही खोजपूर्ण प्रवृत्ति के लिए विशेष अवसर भी बना रहे हैं प्रबंधकीय दक्षता और विचारों की अंतर्दृष्टि से कुछ विशिष्ट उपलब्धि होने का दिन हो सकता है ऐसे कार्य जो सामान्य दिनों में नहीं किए जाते आज उनमें सफलता मिल सकती है मूलांक 124 68 वालों के लिए बेहतर दिन हो सकता है
सनशाइन के अनुसार उच्च अधिकारी दोहरी मानसिकता या कंफ्यूजन में ऐसे कार्यों को प्रेरित हो सकते हैं जिनको दोबारा करना पड़े या ऐसी स्थिति कार्य स्थल पर आ सकती है जिसमें एक से अधिक तरह के कार्य और विचारों को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन जाए सही का चयन करते हुए या विपरीत परिस्थितियों को टालते हुए बढ़ने का समय है
मून साइन भावनात्मक रूप से आज साथी थोड़ा डिप्रेस्ड फील कर सकता है धैर्य पूर्वक की गई वार्तालाप मानसिक संबल दे सकती है ऐसे विषयों को ना छेड़े जिन पर पहले से ही विवाद हो भविष्य को लेकर के कुछ अच्छे प्लांस पर डिस्कस बेहतर विकल्प हो सकता है
कैसा रहेगा रिश्तों संबंध राशिफल ?
रिश्तो संबंधों के लिहाज से आने वाला सप्ताह थोड़ा चुनौती पूर्ण रहने की संभावना है सप्ताह का प्रथम भाग मानसिक तनाव के कारण सहज रिश्ते निभाने में मुश्किल आ सकती है सप्ताह के मध्य भाग में ऐसे घटनाक्रम हो सकते हैं जो निराशा या तनाव को दूर करने में सहायक सिद्ध हो सप्ताह का अंत यात्रा या आपसी सद्भाव पूर्ण मुलाकात के कारण रिश्तो में आनंद और सौहार्द्र की वापसी करने में सहायक सिद्ध होगा
आपका सवाल: मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के लिए नौकरी या कारोबार में किस तरह की तरक्की मिल सकती है?
मूलांक पांच वाले लोग मूलतः बुध से संचालित लोग होते हैं वह ज्ञानवान सहज और बुद्धिमान होने के बावजूद भी दूसरों से कम उलझते हैं ऐसे में शिक्षा बैंकिंग प्रशासनिक और प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष रूप से सफल होते हुए देखे गए हैं आर्थिक प्रबंधन बेहद सुदृढ़ होने के कारण साधारण शुरुआत के बाद भी जीवन के मध्यकाल तक अपने आप को अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में ले आते हैं बचत करना और उसका सही निवेश करना इनके लिए बेहद जरूरी है और ऐसा करते भी हैं
टैरो कार्ड में आज का कार्ड द जजमेंट के साथ टू आफ स्वार्ड है इसके मायने हैं कि आज आपको अपने कार्यों में निर्णय लेते समय थोड़ी दुविधा का सामना करना पड़ सकता है ऐसे विषय आ सकते हैं जिन पर आप पहले से तनावग्रस्त हो या ए निर्णय की स्थिति में हो ऐसे में किसी योग्य मार्गदर्शक से सलाह लेकर आगे बढ़ना ही उचित रहेगा
आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ
मेष :-व्यापारिक नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार की आवश्यकता हे। राजकीय सहयोग मिलेगा। उन्नति होगी।अपनों से मनमुटाव हो सकता हे।
वृषभ :-अपनी जिम्मेदारी को समझे।गृहस्थ सुख मिलेगा। आज धनलाभ होगा।व्यबसायिक प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे। मन प्रसन्न रहेगा। आलस्य की अधिकता से कार्यो में विलंभ होगा।संतान के विवाह के लिए किए प्रयास सफल रहेंगे।
मिथुन :-अपनी बातो से लोगो का दिल जित लेगे।संतान के लिए समय अनुकूल है ।लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सामाजिक कार्य सफल रहेंगे। स्वजनो के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।
कर्क :-आज का दिन प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। आज की गई यात्रा-निवेश सफल रहेगा। धन प्राप्ति सुगम होगी, जोखिम न लें।कारोबार के विस्तार के लिए धन संग्रह करेंगे ।
सिंह :-न चाहते। हुए भी फालतू खर्च बढ़ेगा। मामूली चोट,विवाद आदि से हानि संभव है। कुसंगति कष्टकारक रहेगी, जोखिम न लें। तीर्थयात्रा संभव है।परिवार के प्रति सजग रहे।
कन्या-आज किया निवेश शुभ रहेगा। स्वजनो के साथ पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा। काम की अधिकता रहेगी।झूठ बोलने से बचे।माता के स्वास्थ में कमी आयगी।
तुला :-बोलने से पहले सोचे।आज दु:खद समाचार मिल सकता है। कारोबार में विवेक से कार्य करें। लाभ होगा। थोड़े प्रयास से अधिक लाभ होगा। संतान की चिंता रहेगी।
वरसचिंक :-कम बोले अच्छा बोले।आज कई स्रोतों से धनलाभ संभव है। घर-परिवार की चिंता से तनाव रहेगा। निजी कार्यो से भागदौड़ अधिक होगी। निवेश शुभ रहेगा। यात्रा हो सकती है ।
धनु :-समय की अनुकूलता का आभास होगा।बड़े सौदों के लिए समय शुभ है। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।आर्थिक लाभ होगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा।विवाह योग्य जातको के लिए समय उपयुक्त है ।
मकर :-आज पसंदीदा भोजन का आनंद मिलेगा।दोस्तों के साथ यात्रा होगी। नोकरी में परिश्रम निरर्थक होगा। आप की लापरवाही से लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे। विवाह प्रयास सफल रहेंगे।
कुम्भ:-दिन की शुरुवात में आलस की अधिकता रहेगी।केरियर के प्रति निर्णय लेने में संकोच रहेगा।धन प्राप्ति सुगमता से होगी। यात्रा सफल रहेगी।न्याय पक्ष मजबूत होगा।
मीन :-आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यस्थल परिश्रम अधिक होगा। बुजुर्ग जनो को पुरानी व्याधि से कष्ट होगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें।
ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ
शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1445
मु.मास: मुहर्रम-25
अयन: दक्षिणायण
ऋतु: वर्षा
मास: द्वि. श्रावण (अधिक)
पक्ष: कृष्ण
शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज पुनर्वसु नक्षत्र में आठवां पूजन, पुंसवन, सीमन्तोन्नयन तथा वाहनादि क्रय करने के यथाआवश्यक पूर्वाह्न 10-52 से अभिजित सहित 01-10 तक शुभ मुहूर्त हैं।
श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज प्रात: 07-39 से दोपहर 12-32 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा दोपहर बाद 02-09 से अपराह्न 03-47 तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12-05 से दोपहर 12-58 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।
आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (छ, के, को, ह, ही) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते है। अन्तरात 04-26 तक जन्मे जातकों की जन्म राशि मिथुन व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि कर्क है। मिथुन राशि के स्वामी बुध व कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा हैं। इनका जन्म रजतपाद से है।
सामान्यत: ये जातक बुद्धिमान, कलाकार, चतुर, विद्वान, काव्य प्रेमी, परोपकारी व माता-पिता के भक्त होते हैं। इनका भाग्योदय 24 वर्ष की आयु के बाद होने लगता है। मिथुन राशि वाले जातकों को अनेक बाधाओं के बाद काम-काज, व्यापार-व्यवसाय में सफलता निश्चित है।
शुभ तिथि: द्वादशी भद्रा संज्ञक तिथि प्रात: 08-20 तक, तदन्तर त्रयोदशी जया संज्ञक तिथि है। वैसे यदि समयादि शुद्ध हो तो द्वादशी तिथि में सभी चर व स्थिर कार्य, विवाह, जनेऊ व अन्य मांगलिक कार्य करने योग्य हैं। इसी प्रकार त्रयोदशी तिथि में भी जनेऊ को छोडक़र सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुभ होते हैं, पर अभी अधिकमास व शुक्रास्त में मांगलिक कार्य वर्जित हैं।
नक्षत्र: आद्र्रा ‘‘तीक्ष्ण व ऊध्र्वमुख’’ संज्ञक नक्षत्र प्रात: 08-26 तक, तदन्तर पुनर्वसु ‘‘चर व तिङर््यंमुख’’ नक्षत्र है। आद्र्रा नक्षत्र में बन्धन, छेदन, मारण, और विद्यादि कार्य तथा पुनर्वसु नक्षत्र में शान्ति, पुष्टता, यात्रा, अलंकार, घर, व्रतादि, सवारी, कृषि व विद्यादि कार्य सिद्ध होते हैं।
योग: वज्र नामक नैसर्गिक अशुभ योग अपराह्न 03-55 तक, तदुपरान्त सिद्धि नामक नैसर्गिक शुभ योग है।
करण: तैतिल नामकरण प्रात: 08-20 तक, तदन्तर गर-वणिजादिक करण क्रमश: हैं।
व्रतोत्सव: आज प्रदोष व्रत है।
ग्रह राशि-नक्षत्र परिवर्तन: मंगल प्रात: 09-23 पर उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा।
चन्द्रमा: चन्द्रमा अन्तरात 04-26 तक मिथुन राशि में, तदन्तर कर्क राशि में रहेगा।
दिशाशूल: रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभपद्र है।
राहुकाल (मध्यममान से): सायं 4-30 बजे से सायं 6-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासम्भव वर्जित रखना हितकर है।
वारकृत्य कार्य: रविवार को सामान्य रूप से राज्याभिषेक, मांगलिक कार्य, यान यात्रा, मन्त्र, अस्त्र, दवाई, युद्ध, बाजार अग्नि, सेवा-नौकरी व स्वर्ण सम्बन्धी कार्य प्रशस्त हैं।
व्रतोत्सव
सोमवार-१४,अगस्त: श्रावण वन सोमवार व्रत, विश्व युवा दिवस तथा मास-शिवरात्रि।
मंगलवार-15,अगस्त: पितृकार्य अमावस्या, मंगला गौरी पूजा, भारतीय स्वतन्त्रता दिवस तथा गण्डमूल प्रारम्भ दोपहर बाद 01-59 से।
बुधवार-16,अगस्त: देव कार्य अमावस्या, श्रावण अधिक (पुरुषोत्तम) मास समाप्त, नक्त व्रत प्रारम्भ, पारसी नववर्ष (नवरोज) प्रारम्भ, अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यं दिवस तथा गण्डमूल सम्पूर्ण दिवारात्रि।
गुरुवार-17,अगस्त: सूर्य देव मघा नक्षत्र व सिंह राशि में प्रवेश दोपहर बाद 01-32 पर, संक्रान्ति मुहूर्त 30, पुण्य काल प्रात: 07-08 से, मनसा पूजा समाप्त (बं.) में तथा गण्डमूल सायं 07-58 तक।
शुक्रवार-18,अगस्त: नवीन चन्द्र के दर्शन उ.मु. उत्तरशंृगोन्नत, सिंजारा (तीज का) जीवंतिका पूजन।
शनिवार-19,अगस्त: मधुश्रवा तीज, मेला तीज जयपुर (राज.), लघु तृतीया व्रत, श्री सेवक जयन्ती, अश्वत्थ मारुति पूजन, सफर मु.मास दूसरा प्रारम्भ।
रविवार-20,अगस्त: शुक्र उदय पूर्व में प्रात: 09-15 पर, वरद विनायक चतुर्थी, मेला बूढ़ी तीज, जयपुर (राज.), दूर्वागणपति व्रत, श्रावण तपस्या प्रारम्भ (जैन), राजीव गांधी जन्म दिवस तथा सद्भावना दिवस।
वार व तारीख
सोमवार-14,अगस्त: वाहनादि क्रय करना, हलप्रवहण, अन्नप्राशन व नामकरण आदि के पुनर्वसु नक्षत्र में भद्रापूर्व शुभ मुहूर्त।
गुरुवार-17,अगस्त: हलप्रवहण मघा में।
शनिवार-19,अगस्त: हलप्रवहण चित्रा में तथा विपणि-व्यापारारम्भ चित्रा व उत्तराफाल्गुनी नक्षत्रों में।
रविवार-20,अगस्त: प्रसूति हस्त नक्षत्र व पंचमी तिथि में।
Published on:
12 Aug 2023 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
