20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

राजस्थान में अपने दम पर 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप

आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपना कुनबा बढ़ाने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह सभी 200 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने अभियान के पोस्टर के विमोचन के साथ ही टोल फ्री नंबर जारी किए।

Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 27, 2023

जयपुर। आम आदमी पार्टी राजस्थान में अपना कुनबा बढ़ाने जा रही है। इसके लिए पार्टी ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह सभी 200 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी मुख्यालय पर शुक्रवार को राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने अभियान के पोस्टर के विमोचन के साथ ही टोल फ्री नंबर जारी किए। पाठक ने कहा कि राजस्थान में इस बार का चुनाव काफी अलग होगा। पार्टी को उम्मीद है कि उसके पक्ष में अच्छे परिणाम आएंगे। हम जोड़तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं, इसलिए अपने दम पर वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे। लोग अब कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुके हैं। उन्हें विकल्प चाहिए और विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी सामने आई है।

गहलोत पर किया पलटवार

पाठक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी पलटवार किया किया। उन्होंने कहा कि गहलोत ने गुजरात चुनाव में आप पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया था। मगर सच ये है कि कांग्रेस गुजरात में बीजेपी के साथ अंदर ही अंदर गठजोड़ किए हुए थी, वहां जो चुनाव हुआ वह सिर्फ आम आदमी पार्टी का था। कांग्रेस ने तो चुनाव से पहले से ही सरेंडर कर दिया था। अगर किसी ने वहां पर बीजेपी के सामने चुनाव लड़ा, तो वह आम आदमी पार्टी थी।

समन से नहीं डरेंगे

प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान पुलिस की तरफ से नोटिस मिला है, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं। पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है। हम पीछे नहीं हटेंगे। समन का जवाब कोर्ट में देने के लिए कानूनी राय ले रहे हैं। हम सदस्यता अभियान के जरिए लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे और इस बार के नतीजे चौंकाने वाले होंगे।