20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, 18 को केजरीवाल की मेगा रैली

आम आदमी पार्टी ने भी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने ऐलान किया है कि सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके लिए पार्टी प्लान तैयार कर रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jun 06, 2023

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, 18 को केजरीवाल की मेगा रैली

राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, 18 को केजरीवाल की मेगा रैली

जयपुर। आम आदमी पार्टी ने भी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। पार्टी ने ऐलान किया है कि सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके लिए पार्टी प्लान तैयार कर रही है।

राजस्थान के सह-प्रभारी और दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी का संगठन बढ़ता जा रहा है और अब बीजेपी-कांग्रेस के विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी लोगों के बीच आ चुकी है। यादव ने कहा कि दौसा, सीकर, झुंझुनू, अलवर और जयपुर ज़िलों में जाकर संगठन पर काम करते हुए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। लगातार हमारा संगठन भी बढ़ता जा रहा है। 18 जून को श्रीगंगानगर में आयोजित की जाने वाली महारैली की तैयारियां भी चल रहीं हैं। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हिस्सा लेंगे।

5 हजार का हुआ शपथ ग्रहण

यादव ने कहा कि पार्टी अपने मजबूत संगठन के साथ प्रदेश की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। हाल ही जयपुर में संगठन के 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की थी। प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर हमारे पदाधिकारी बन चुके हैं। जबकि पंचायत स्तर तक पदाधिकारी बनाने का काम जारी है। संगठन के सिलसिले में आने वाले समय में बड़े कार्यक्रम होंगे, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पदाधिकारियों को शपथ दिलाने आएंगे।


यह भी पढ़ें:-सीपी जोशी ने गहलोत को बताया छलिया जादूगर, बोले-सिर्फ छल करना जानते हैं

भाजपा-कांग्रेस से जनता त्रस्त

यादव ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस से जनता बुरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम करके दिखाया है। और उसी काम को लेकर हम राजस्थान की जनता के बीच भी जा रहे हैं। अगर जनता ने एक मौका दिया, तो आम आदमी पार्टी राजस्थान को शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करेगी।