18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू

दिल्ली में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब पूरे देश में पैठ बनाने में जुट गई है। राजस्थान में भी पार्टी अपनी जड़े जमाने का काम शुरू कर चुकी है। पार्टी ने राजस्थान में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय करने के बाद अब लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 01, 2020

आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू

आम आदमी पार्टी की राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू

जयपुर।

दिल्ली में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी अब पूरे देश में पैठ बनाने में जुट गई है। राजस्थान में भी पार्टी अपनी जड़े जमाने का काम शुरू कर चुकी है। पार्टी ने राजस्थान में होने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय करने के बाद अब लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए राष्ट्र निर्माण अभियान के तहत राष्ट्र निर्माण यात्रा शुरू की है। अभियान की शुरुआत रविवार को अल्बर्ट हॉल से प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने की।

अभियान शुरू होने के जाट ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से संपर्क किया। अभियान के जरिए लोगों राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने के लिए आप पार्टी से जुड़ने की अपील की गई। यात्रा दो चरणों मे सभी सातों संभागों को कवर करते हुए 23 जिलों में निकाली जाएगी। पिछले महीने की 11 तारीख को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्र निर्माण की घोषणा की थी और 23 फरवरी को राजस्थान सहित देश के 20 राज्यों में इस अभियान को लॉन्च किया गया था। मिस्ड कॉल के जरिए अब तक इस अभियान के तहत देशभर से 20 लाख लोग पार्टी से जुड़ चुके है, अकेले राजस्थान की बात करे तो प्रदेश से करीबन सवा लाख लोग जुड़ चुके है।

यूं चलेगा अभियान

प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि यात्रा दो चरणों मे होगी, पहला चरण 1 मार्च से 8 मार्च तक होगा और दूसरा चरण 14 मार्च से 22 मार्च तक होगा। 23 मार्च को शहीद दिवस पर जयपुर में समापन सभा का आयोजन होगा। रविवार को यात्रा अल्बर्ट हॉल से शुरू होकर होकर सीकर पहुंचेगी जहां पर रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 2 मार्च सीकर में पत्रकार वार्ता, 3 मार्च को श्रीगंगानगर, 4 मार्च को बीकानेर, 5 मार्च को जोधपुर, 6 मार्च अजमेर, 7 मार्च को उदयपुर और 8 मार्च को कोटा में जाकर पहला चरण पूरा होगा। नौ से 13 मार्च तक होली के चलते यात्रा को विराम दिया गया है जिसके बाद 14 मार्च को झुंझनु से दूसरा चरण प्रारम्भ होगा जो 22 मार्च को टोंक में जाकर पूरा होगा।