करणी विहार थाना पुलिस ने नकली घी प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी को गिरप्तार कर लिया। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।
करणी विहार थाना पुलिस ने नकली घी प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी को गिरप्तार कर लिया। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार मूलवानी उर्फ सोनू सिंधी शेखावटी नगर रोड नम्बर 6 मुरलीपुरा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर 2022 को सूचना मिली थी कि अरहिंत वाटिका धावास में बड़े पैमाने पर सरस और कृष्णा ब्रांड के नाम से नकली देशी घी तैयार कर बेचा जा रहा है। इस पर खाद्य विभाग, दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लि. जयपुर और पुलिस थाना करणी विहार ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अरिहंत वाटिका धाबास जयपुर से अभियुक्त योगेन्द्र कुमार जैन के कब्जे से मौके पर नकली सरस ब्रांड देशी घी के अलग अलग पैकिंग में कुल 181 लीटर और नकली कृष्णा ब्रांड देशी घी के अलग अलग पैकिंग में 351.200 लीटर नकली घी और नकली घी तैयार करने के बर्तन और पैकिंग साम्रगी जब्त की थी।
काफी समय से चल रहा था फरार
पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सोनू कुमार मूलवानी की योगेन्द्र जैन के साथ संलिप्तता पाई गई थी। इस पर पुलिस ने सोनू के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि वर्ष 2013 में मुरलीपुरा के चर्चित नकली घी प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी सोनू कुमार मूलवानी उर्फ सोनू सिंधी प्रकरण दर्ज होने के बाद लगातार गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनू कुमार मूलवानी जयपुर में आया हुआ है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।