
जयपुर
एसीबी एक बार फिर भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने का काम तेज कर दिया है। जहां आरएसआरडीसी के एक्सईएन को साढ़े तीन लाख रुपए के साथ पकड़ा वहीं सांगानेर में भी पुलिस कांस्टेबल बनकर दलाली करने वाले को शख्स को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दलाल हनुमान मीणा परिवादियों से पुलिस कांस्टेबल बनकर मिलता और उनके मुकदमें में फायदा पहुंचाने के बदले रिश्वत की रकम तय करता।
सौदा होने पर संबंधित पुलिसकर्मियों को उनका हिस्सा दे देता। ऐसे ही एक मामलें में परिवादी से मुकदमे से बेटे का नाम निकलवाने के बदले 50 हजार रुपए मांगे और 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ लिया।
पूछताछ में सामने आया कि दलाल हनुमान ने कांस्टेबल तेजराम के कहने पर रिश्वत मांगी थी। दलाल को करीब 30 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा है वहीं एसीबी की कार्रवाई के बाद सांगानेर थाने से कॉन्स्टेबल तेजराम मौक़े से फ़रार हो गया।
Published on:
12 Jun 2020 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
