18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी जोड़े को सताने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार

एसीबी की कार्रवाई: ज्योति नगर थाने का हैड कांस्टेबल पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, थाने के अंदर ही ले रहा था रिश्वत

less than 1 minute read
Google source verification
acb trap

प्रेमी जोड़े को सताने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जयपुर। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो ने ज्योति नगर थाने के हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह को बुधवार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने परिवादी को थाने के अंदर बुलाकर रिश्वत की राशि ली थी।

डीआइजी सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि परिवादी ने मंगलवार को शिकायत की, जिसमें बताया कि एक वर्ष पहले उसने प्रेम विवाह किया है और पति-पत्नी बालिग हैं। फिर भी पुलिस उनको परेशान कर रही है। परिवादी के खिलाफ ज्योति नगर थाने में परिवाद की जांच हैड कांस्टेबल राजवीर कर रहा है।

राजवीर सिंह बार-बार परेशान कर अलग-अलग समय में कुल 20 हजार रुपए रिश्वत ले चुका। आरोपी मंगलवार को घर पर आ गया और अभद्र भाषा बोलकर परेशान कर रहा है। अब पांच हजार रुपए रिश्वत और मांग रहा है। तब ट्रैप की कार्रवाई एएसपी आहद खान को सौंपी गई।

आहद खान की टीम ने मंगलवार को सांगानेर के कपूरावाला निवासी आरोपी हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह द्वारा रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी को बुधवार को रिश्वत के 5 हजार रुपए थाने में लेकर आने के लिए कहा। परिवादी ने थाने में पहुंचकर रिश्वत की राशि हैड कांस्टेबल को दी, तभी एसीबी ने उसको पकड़ लिया।