30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सोडाला एलिवेटेड रोड पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

सोडाला एलिवेटेड रोड पर शनिवार देर रात खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार युवकों की बाइक घुमाव पर टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 26, 2023

सोडाला एलिवेटेड रोड पर शनिवार देर रात खाना खाकर लौट रहे बाइक सवार युवकों की बाइक घुमाव पर टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां ट्रोमा सेंटर में उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम टोंक का रहने वाला था। घायल साथी सदर बाजार टोंक हाल मानसरोवर निवासी विनीत सोनी जयपुर में एमआर का काम करता है। शनिवार रात दोनों साथी सिंधी कैम्प में खाना खाने गए थे। रात करीब दो बजे खाना खाने के बाद घर लौट रहे थे। तभी सोडाला एलिवेटेड रोड पर घुमाव पर उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों साथी गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का एसएमएस में उपचार चल रहा है।

टक्कर मारी या खुद गिर गए
पुलिस ने बताया कि हादसे में शुभम की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी विनीत गंभीर रुप से घायल है। पुलिस पूछताछ में घायल विनीत सदमे की वजह से सही से बता नहीं पा रहा है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसा हुआ है या किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है। पुलिस ने साथी से जानकारी जुटाने के बाद मृतक के परिवार को सूचना दी है। घर वालों के आने के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

रात को आ रही थी बचाओ बचाओ की आवाज
सोडाला एलिवेटड रोड के नीचे पान की दुकान करने वाले विमल ने बताया कि वह रात को पान की दुकान मंगल करके घर जा रहे थे। इसी दौरान एलिवेटेड रोड पर बचाओ बचाओ की आवाज आ रही थी। रात को गुजर रहे लोगों ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी और नीचे भी वह मदद के लिए गुहार लगा रहे थे।

पहले भी हो चुके है हादसे
सोडाला एलिवेटेड रोड दुपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। पिछेल तीन साल में यहां हुए हादसों में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से अधिक घायल हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा हादसे सोढ़ाला तिराहे के उपर बने खतरनाक घुमाव पर हुए हैं। यहां तेज गति से वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।