13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम और डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। डीएसटी टीम और कोतवाली थाना ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध डोडा पोस्त और अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 23, 2024

अफीम और डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

अफीम और डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। डीएसटी टीम और कोतवाली थाना ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अवैध डोडा पोस्त और अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 32,697 किलोग्राम डोडा पोस्त पाउडर, 405 ग्राम अफीम और बिक्री के 41 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।
डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की ओर से जयपुर शहर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बदमाश संघी जी की गली चौड़ा रास्ता में अवैध डोडा पोस्त सप्लाई करने आ रहा है। इस पर पुलिस ने बजरी मंडी पांच्यावाला निवासी सुनील गोदारा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2297 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाउडर एवं परिवहन के समय काम में लिया गया बाइक बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फालौदी निवासी राजूराम खींचड से डोडा पोस्त खरीदकर जयपुर लाकर आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त एवं अफीम घनश्याम विहार बस्ता पांच्यावाला में छिपाकर रखी हुई है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर 30,400 किलोग्राम डोडा पोस्त, 6500 किलोग्राम डोडा पोस्त छिलका, 405 ग्राम अफीम सहित अन्य सामान बरामद किया हैं।