जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने जरा कंपनी का टैग लगे कपड़े बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2100 कपड़े (पीस) बरामद किए हैं।
जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने जरा कंपनी का टैग लगे कपड़े बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2100 कपड़े (पीस) बरामद किए हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि 28 अक्टूबर को मुंबई हाल प्रतिनिधि नेत्रिका कन्सलटिंग इंडिया प्रा. लि. के मेहुल घोले ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उनकी कंपनी के जरा के नकली उत्पाद बेचे जा रहे है। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी संजय शर्मा, थानाधिकारी दलबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए महालक्ष्मी नगर मालवीय नगर निवासी हरीश गुरनानी उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से जरा कंपनी के टैग लगे 2100 पीस बरामद किए। पुलिस ने ठगी के बारे में वाणिज्य कर विभाग को सूचित कर दिया हैं।
सरकार को हो रहा है नुकसान
नकली ब्राण्ड बेचने से सरकारी जीएसटी को हानि हो रहे है। 80 रुपए की पीस खरीदकर जरा कंपनी के टैग लगाकर मार्केट में तीन से चार हजार रुपए में बेचा जा रहा है। जिससे आम आदमी को कंपनी के नाम से ठगा जाता है। जरा कंपनी के ट्रेड का उपयोग कर ब्राण्डेड कंपनी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।