जयपुर। जगतपुरा क्षेत्र में रात में खड़ी गाड़ियों के टायर और रिम खोलने के मामले में रामनगरिया थाना पुलिस ने हाइटेक चोर को पकड़ा है। आरोपी दिन में अपनी कार को सरकारी विभाग में चलाता है जिससे रैकी कर रात को जयपुर शहर में खड़ी गाड़ियों से नए टायर मय रिम चोरी करने का आदतन अपराधी है। आरोपी ने अब तक रामनगरिया, मानसरोवर, श्याम नगर में वारदात करना स्वीकार किया हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने रिम सहित तीन टायर और उपकरण सहित अन्य सामान बरामद किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि इस संबंध में गंगापुरसिटी निवासी ललित कुमार मीना ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि चोर उसकी बोलेरो के ड्राइवर साइड का कांच और गाड़ी को ईट और पत्थर का जेक लगाकर खडा़ कर तीन टायर खोल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। पुलिस ने मुखबिर की मदद से रुपवास बांदीकुई निवासी अजय कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराया हुआ सामान बरामद कर लिया।
नम्बर प्लेट को कपड़े से छिपा देता है आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजय कुमार मीणा कार के आगे की नम्बर प्लेट हटाकर और पीछे की नम्बर प्लेट को पुलिस से छुपने के लिए कपड़े से ढककर रखता है। टैक्सी कार में ईट रखता है जो टायर खोलते समय जिस वाहन के टायर खोलते ही उसके नीचे ईटों का जैक लगाकर वारदात को अंजाम देता है। पकड़ी गई टैक्सी का मालिक बांदीकुई निवासी उमराव गुर्जर है जिसने पीडब्लयू विभाग में गाड़ी संविधा पर लगा रखी है। आरोपी टैक्सी के दिन में सरकारी विभाग में चलाता है जबकि रात में घटना को अंजाम देता है।