जयपुर

आचार्य प्रमोद का मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज: खुद के लिये बिछाए फूल और पायलट के लिए कांटे

जोधपुर में सीएम गहलोत के स्वागत में बिछाए गुलाब की पंखुड़ियां, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, आचार्य का तंज: खुद के लिये फूल और पायलट के लिए कांटे

2 min read

जयपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रेड कारपेट की जगह जमीन पर गुलाब की पंखुडियां बिछाई गई हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जोधपुर में स्वागत के लिए गुलाब की पंखुडियां बिछाई गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसकी प्रशंसा की है। वहीं कई यूजर्स इस पर तंज भी कस रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मुख्यमंत्री पर तंज कसने से नहीं चूके। उन्होंने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा कि: ख़ुद के लिये “फूल” और “पायलट” के लिये “काँटे”। वहीं यूजर अनुराग छाबड़ा ने लिखा कि जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत के स्वागत के लिए फूलों का कारपेट तैयार है। जनता के पैसों का इस से अच्छा इस्तेमाल और क्या हो सकता है?

समर्थन में भी आए यूजर्स
वहीं कई यूजर्स ने सीएम गहलोत के पक्ष में भी आए। उद्भव छाबड़ा ने लिखा कि 'यह फूल उन्होंने खुद ने नही बिछवाए है यह उनके चाहने वालो ने बिछाए है जो जैसा कार्य करता है उसको वैसा फल मिलता है अगर फूल वाले काम करोगे तो फूल मिलेंगे काटे वाला काम करोगे तो कांटे मिलेगे।'

शंकर पांडेय नाम के यजर ने तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से अपील करते हुए लिखा कि: आचार्य द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर लगातार गलत बयानबाजी कर के हम जैसे छोटे छोटे कार्यकर्ताओ को भ्रमित करते रहते हैं इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम अशोक गहलोत के स्वागत में बिछाए गए फूल
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अभी तीन दिवसीय जोधपुर का दौरा किया था। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया था। सड़क के किनारे खड़े होकर भी लोगों ने सीएम गहलोत का जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट की जगह गुलाब की पंखुडियां बिछा दी गई थीं। है?

Published on:
22 Feb 2023 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर