30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर की घंटी से हाथ 6 इंच दूर होने पर भी बजेगी घंटियां, एक्टर पुनीत इस्सर ने भी देखा इनोवेशन

जयपुर में हुए कोरोना नियंत्रण में आधुनिक तकनीक का उपयोग’ टॉक शो में शामिल हुए एक्टर पुनीत इस्सर

2 min read
Google source verification
मंदिर की घंटी से हाथ 6 इंच दूर होने पर भी बजेगी घंटियां, एक्टर पुनीत इस्सर ने भी देखा इनोवेशन

मंदिर की घंटी से हाथ 6 इंच दूर होने पर भी बजेगी घंटियां, एक्टर पुनीत इस्सर ने भी देखा इनोवेशन

जयपुर


कोरोना काल में जहां जनता को परेशानी हुई है। वहीं, इस समय ने एकता की मिसाल भी कायम की है। बॉलीवुड में सोनू सूद ( Sonu Sood ) , अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और सलमान खान जैसे कलाकार मदद के लिए आगे आए। सलमान ने तो बिना शोर—शराबे मानवीय दृष्टिकोण रखा। मैंने उन्हें सहायता करते हुए व्यक्तिगत रूप से देखा है। वैसे बीते दिनों बुरा दौर देखा लेकिन अब न्यू नॉर्मल के सहारे ही जीने की आदत डालनी होगी। सोशल डिस्टेंस रखे। मास्क पहनें। सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर खुद को मजबूत रखें। यह कहना है एक्टर पुनीत इस्सर ( Puneet Issar ) का। मंगलवार को गुलाबी शहर में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे।

जयपुर के स्टार्ट-अप सेन्सले टेक साॅल्यूशन्स और आर-स्क्वेयर इवेंटस की ओर से राजापार्क स्थित होटल में टॉक शो ‘कोरोना नियंत्रण में आधुनिक तकनीक का उपयोग’ में उन्होंने विचार रखे। उन्होंने कहा कि रिसर्च और टेक्नोलॉजी के जरिए कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड—19 के दौरान हमनें ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह और हाल ही पंडित जसराज जैसे लेजेंड्री पर्सन खोए है।


टॉक शो में रिचर्स और इनोवेशन पर जोर

शो में स्टार्टअप के डायरेक्टर अंकुर और रवि बंसल ने अपने स्टार्ट-अप के जरिए कोरोना के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा की। इवेंट्स कंपनी के डायरेक्टर संकल्प विधानी ने मॉडरेट किया। इससे पूर्व पुनीत इस्सर ने दोपहर में जगतपुरा स्थित अक्षयपात्र ( Akshay Patra ) मंदिर भी गए।

मंदिरों के लिए जीरो टच सेंस बेल

अंकुर और रवि बंसल ने बताया कि हमारी रिसर्च टीम ने मंदिरों के लिए जीरो टच सेंसर बेस्ड ऑटोमेटिक बेल सिस्टम बनाया है। इसमें घंटी को बिना छुए ही बेल साउण्ड जेनरेट कर सकते हैं। कोविड में यह इनोवेशन संक्रमण से बचा सकता है। यह डिवाइस घंटी के 6 इंच से ही हाथ को सेंसर के जरिए डिटेक्ट कर लेगा। घंटियां स्वतः बज जाएगी। अक्षयपात्र मंदिर में सिस्टम लगाया है।

Story Loader