फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में की शिरकत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का कहना है कि जो चीज आपके मन को शांति देती है वहीं करना चाहिए। हमें सोचने की जरूरत है कि हमारी प्राथमिकता क्या है, क्या जरूरी है जो जरूरी है, वहीं करें जो जरूरी नहीं उसे जाने दो। परिणीति शनिवार को फिक्की फ्लो की ओर से सिटी के एक होटल में आयोजित किए गए फैशन शो और पॉप शो में फ्लो की चेयरपर्सन मुद्रिका धोका की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी ह्मूमन बीइंग है ऐसे में जीवन के उतार चढ़ाव आते ही हैं लेकिन खुद को शांत रखना बेहद जरूरी है और मैं इसके लिए नियमित रूप से मेडिटेशन करती हंं। मेरा मानना है कि लाइफ में हमेशा बैलेंस रहना जरूरी है और मेडिडेट करके मैंने यही सीखा है। परी ने कहा कि मैं रोज सुबह पांच बजे उठ जाती हूं तो कई बार लोग पूछते हैं कि अरे आप सुबह उठ जाती हो, मुझे सुन कर ही हंसी आती है, अरे सुबह ही तो उठा जाता है।
जब उनसे पूछा गया कि वह बॉलीवुड में सबसे फैशनेबल स्टार किसे मानती हैं तो उनका कहना था कि उनकी बहन प्रिंयका चोपड़ा सबसे अधिक फैशनेबल हैं, अनुष्का भी हैं और भी कई ऐसे स्टार हैं जो उन्हें फैशन सेंस के हिसाब से पसंद हैं। वहीं फैशन एरा को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें ९० के दशक का फैशन ट्रेंड सबसे अधिक पंसद आता है।
यह भी पढ़ें – ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित जयपुर में
बिना इंटरनेट वाला समय अच्छा – परिणीति
एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि सोशल मीडिया को लेकर वह कह सकती हैं कि यह इन्वेंट नहीं हुई होती तो अच्छा होता। मैं सोशल मीडिया पर बिल्कुल इन्वॉल्व नहीं हूू। वह समय सबसे अच्छा था जब हमारे जीवन में इंटरनेट नहीं था।
वहीं जयपुर को लेकर परिणीति का कहना था कि जयपुर उनका पसंदीदा शहर है। यहां जब भी आती हैं तो गट्टे की सब्जी खाना पसंद है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को आर्टिजन के लिए जाना जाता है। मेरा मानना है कि हम खुद ही उसका प्रमोट नहीं करर रहे हैं। हमारे देश का कल्चर भी सबसे अलग है। हैंडलूम हजारों वर्षों की संस्कृति और विरासत को संजोता है और अपने शहर को इससे बेहतर उपहार क्या हो सकता है।