‘पुष्पा’ मूवी फेम रश्मिका मंधाना के अपने फेमस सॉन्ग सामी सामी के हुक स्टेप्स पर डांस किया। उनके साथ जयपुराइट्स ने भी जमकर डांस किया। रश्मिका को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके प्रसंशक जमा हो गए। यंगस्टर्स ने रश्मिका रश्मिका करके हूटिंग शुरू की तो रश्मिका ने अपने फेमस सॉन्ग सामी सामी के हुक स्टेप्स पर डांस किया। रश्मिका ने फैंस का हवा में हाथ हिलाकर फैंस का अभिनंदन किया।