
Adarsh Credit Cooperative Society Scam : राजस्थान के बाद अब गुजरात और एमपी में भी हुए मामले उजागर
जयपुर
कम समय में लोगों को रुपया दो गुना, तीन गुना तक करने का लालच देने वाले #Adarsh-credit आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा जयपुर #jaipur-Police के कोतवाली थाने में दर्ज कराया गया है। आरोप है कि बॉड की मैच्योरिटी होने के बाद अब पीडित कार्यालय पहुंचा तो वहां पर ताला मिला। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रबंधन काफी पहले रातों रात ही ताला बंद कर फरार हो गया।
जांच कर रही पुलिस ने बताया कि चौड़ा रास्ता निवासी हितेश जैन ने साल 2018 में सोसायटी की एक स्कीम में लाखों रुपए जमा कराए थे और ये रुपए इस साल अगस्त के महीने में ब्याज और अन्य लाभ के साथ वापस लौटाए जाने थे। लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि कंपनी रातों रात ही फरार हो गई। बाद में थाने पहुंचे तो एक बार तो थाने ने भी टकरा दिया। बाद में कोर्ट की मदद से कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
गौरतलब है कि कंपनी के खिलाफ कुछ महीनों पहले एसओजी और एटीएस की टीम ने राजस्थान समेत कई राज्यों में एक साथ एक्शन लिया था। कंपनी के प्रबंधन के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पकडा गया था। हांलाकि कुछ ही महीनों में एक दो को छोड़कर सभी की जमानत हो गई थी। उसके बाद कंपनी में काम करने वाले और कंपनी के एजेंट कई बार पुलिस और सरकार के प्रतिनिधियों से मिले लेकिन उनकी अटकी हुई रकम के बारे में अभी तक किसी तरह का फैसला नहीं हो सका। बीस हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा का यह पूरा मामला बताया जा रहा है।
Published on:
07 Dec 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
