
Adipurush Teaser: हनुमानजी को चमड़े के कपड़े पहने दिखाया गया!, जयपुर बोला करेंगे Boycott
जयपुर। प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म के स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है। देशभर में हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। जयपुर में सर्व ब्राह्मण महासभा ने भी इसकी कड़े शब्दों में निन्दा की है। साथ ही फिल्म निर्माताओं से विवादित दृश्य हटाने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्म के बॉयकॉट की चेतावनी दी है।
सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा है कि फिल्म आदिपुरुष के टीजर में हनुमानजी को जो अंग वस्त्र पहना रखे है वो चमड़े के दिख रहे है। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। इसके लिए हम निर्देशक ओम राउत को नोटिस भेजेंगे कि रामभक्त हनुमान के परिधन को लेकर हमारी आपत्ति है।
मिश्रा ने कहा कि फिल्म के टीजर से ही लग रहा है कि इस पूरी फिल्म में हमारे देवी-देवताओं का आपत्तिजनक चित्रण किया गया है। हमारी आस्था के केंद्र बिंदु को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है। हनुमानजी का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है, उनके वस्त्रों को गलत तरीके से दर्शाया गया है।
ब्राह्मण महासभा का कहना है कि कि हनुमानजी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट कहा गया है कि हाथ व्रज और ध्वजा विराजे, कांधे मूंज जनेऊ साजै फिल्म में उसके मुताबिक चित्रण नहीं दिखाया गया है। यह हमारी आस्था पर कुठाराघात है।
Published on:
04 Oct 2022 05:47 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
